Girl Viral Videos: परीक्षा हाल में लड़की ऐसी जगह छिपाकर लायी नकल...मगर चालाक टीचर की पड गयी निगाह, जिसे देख सभी का घुमा दिमाग- देखे विडियो ....
Girl Viral Videos: In the examination hall, the girl brought a copy hidden in such a place...But the cunning teacher's eyes fell, seeing which everyone's mind was spinning - watch the video .... Girl Viral Videos: परीक्षा हाल में लड़की ऐसी जगह छिपाकर लायी नकल...मगर चालाक टीचर की पड गयी निगाह, जिसे देख सभी का घुमा दिमाग- देखे विडियो ....




Girl Viral Videos :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर अक्सर ऐसे वीडियो जरूर देखे होंगे जब छात्र पढ़ाई में फेल होने के डर से छोटी-छोटी नकल की पर्ची बनाते हैं. इनमें कुछ छात्र एग्जाम हॉल में नकल में कामयाब भी हो जाते हैं, मगर कुछ चालाक टीचर की निगाह से नहीं बच पाते हैं और पकड़ में आ जाते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो बड़ा मजेदार है. इसमें एक लड़की ऐसी जगह नकल छिपा लाई कि देखकर किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा.
नकल के लिए लगाया गजब का दिमाग
दरअसल परीक्षा का समय शुरू होते ही लड़की ने अपना पैर दूसरे पैर पर रखा. तभी फ्रेम में ऐसा नजारा दिखा जो किसी का भी दिमाग घुमाकर रख देगा. दरअसल लड़की ने नकल कागज की पर्ची पर लिखने की जगह अपनी पिंडली पर ही लिख डाली. वो नकल कर रही रही थी कि तभी....
यहां देखें नकल करते हुए लड़की का वीडियो