Tadka of 24 Carat Gold : इस मशहूर शेफ के रेस्टोरेंट में दाल में 24 कैरेट गोल्ड से लगाया जाता है तड़का, 1300 रुपये में मिलती है एक कटोरी दाल, यहाँ देखें अनोखा विडियो...
Tadka of 24 Carat Gold: In this famous chef's restaurant, tadka is applied in dal with 24 carat gold, one bowl of dal is available for Rs 1300, watch the unique video here... Tadka of 24 Carat Gold : इस मशहूर शेफ के रेस्टोरेंट में दाल में 24 कैरेट गोल्ड से लगाया जाता है तड़का, 1300 रुपये में मिलती है एक कटोरी दाल, यहाँ देखें अनोखा विडियो...
Tadka of 24 Carat Gold :
नया भारत डेस्क : इस पृथ्वी पर जब से इंसान की उत्पत्ति हुई है, तभी से वह नए-नए एक्सपेरिमेंट करता आया है। कुछ एक्सपेरिमेंट सफल हो गए जिस कारण आज हमारे पास खाने के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। मगर कभी-कभी कुछ एक्सपेरिमेंट ऐसे होते हैं जिन्हें देख लोगों को समझ में नहीं आता कि इसका फायदा क्या है? ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है? (Tadka of 24 Carat Gold)
24 कैरेट गोल्ड का तड़का!
सोशल मीडिया पर इस समय एक रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स अपने हाथों में एक छोटा सा संदुक लिए खड़ा नजर आता है। इसको जब वह खोलता है तो अंदर दो कटोरी नजर आती है। एक कटोरी में दाल है तो दूसरे में 24 कैरेट डस्टेड गोल्ड घी रखी हुई है। इस 24 कैरेट गोल्ड की घी से उस दाल को तड़का दिया है जिसका नाम कश्कन दाल है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर streetfoodrecipe नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में बताया है कि यह वीडियो मशहूर शेफ रणवीर बरार के रेस्टोरेंट कश्कन का है जो दुबई में मौजूद है। (Tadka of 24 Carat Gold)
यहां देखें वायरल वीडियो-
Sandeep Kumar
