Falcon's Viral News: तेज तर्रार खरगोश को पकड़ने आया आसमानी शिकारी, लेकिन शिकार ने पलट दी बाजी- देखें वीडियो...

Falcon's Viral News: The sky hunter came to catch the fast-paced rabbit, but the hunt overturned - watch the video... Falcon's Viral News: तेज तर्रार खरगोश को पकड़ने आया आसमानी शिकारी, लेकिन शिकार ने पलट दी बाजी- देखें वीडियो...

Falcon's Viral News: तेज तर्रार खरगोश को पकड़ने आया आसमानी शिकारी, लेकिन शिकार ने पलट दी बाजी- देखें वीडियो...
Falcon's Viral News: तेज तर्रार खरगोश को पकड़ने आया आसमानी शिकारी, लेकिन शिकार ने पलट दी बाजी- देखें वीडियो...

Falcon's Viral News :

 

नया भारत डेस्क : बाज काफी दूरी पर होते हुए भी शिकार पर नजर गड़ा लेता है और मौका पाकर उसे उठा ले जाता है. जंगल में बाज का शिकार खरगोश, लोमड़ी और हिरण जैसे जानवर होते हैं. इतना ही नहीं बाज समुद्र के अंदर डुबकी लगाकार भी जीवों को पकड़ने में माहिर होता है. (Falcon's Viral News)

इतनी सारी खूबियां होने के बावजूद अगर कोई शिकार बाज से निकले तो तारीफ तो बनती है. सोशल मीडिया पर बाज और खरगोश से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. (Falcon's Viral News)

बाज का हर मूव गया बेकार

सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बाज पहले आसमान से ही जंगल में देखता है और फिर खरगोश को रडार पर ले आता है. फिर मौका पाकर उड़ान भरता है और कुछ ही सेकेंड में खरगोश के पास पहुंच जाता है. अब वो खरगोश को उठाकर उड़ान भरने ही वाला था कि उसने चाल चल दी. खरगोश ने उल्टी दिशा में छलांग लगा ही और बाज की पकड़ से दूर हो गया. (Falcon's Viral News)

बाज ने दोबारा कोशिश की खरगोश ने फिर वहीं ट्रिक लगा दिया. वो बार-बार बाज की पकड़ से बचने में कामयाब हो जाता. इस तरह खरगोश ने आसमान के खतरनाक शिकारी से अपनी जान बचा ली. आमतौर पर बाज किसी जानवर के पीछे पड़ जाए तो वो उसे दबोचकर ही दम लेता है. लेकिन खरगोश को पकड़ने में उसकी हार चाल बेकार चली गई. (Falcon's Viral News)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखें-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

[removed][removed]