Chachaji Ka Dance: चाचाजी ने सड़क किनारे 'ओह लैला' गाने पर दिखाया ऐसा धमाकेदार डांस, मूव्स देख भूल जायेंगे 'प्रभु देवा'- देखें विडियो...

Chachaji Ka Dance: Chachaji showed such an explosive dance on the song 'Oh Laila' on the roadside, you will forget 'Prabhu Deva' after seeing the moves - watch video... Chachaji Ka Dance: चाचाजी ने सड़क किनारे 'ओह लैला' गाने पर दिखाया ऐसा धमाकेदार डांस, मूव्स देख भूल जायेंगे 'प्रभु देवा'- देखें विडियो...

Chachaji Ka Dance: चाचाजी ने सड़क किनारे 'ओह लैला' गाने पर दिखाया ऐसा धमाकेदार डांस, मूव्स देख भूल जायेंगे 'प्रभु देवा'- देखें विडियो...
Chachaji Ka Dance: चाचाजी ने सड़क किनारे 'ओह लैला' गाने पर दिखाया ऐसा धमाकेदार डांस, मूव्स देख भूल जायेंगे 'प्रभु देवा'- देखें विडियो...

Chachaji Ka Dance: 

 

नया भारत डेस्क : इन्टरनेट में आए दिन डांस के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी ‘ओह लैला’ पर झन्नाटेदार डांस करते नजर आ रहा है. इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. ये वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स लोगों के बीच ऑटो के बगल में खड़े होकर डांस करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स काफी मजा ले रहे हैं. (Chachaji Ka Dance)

आपने आजतक कई तरह के डांस देखे होंगे. कुछ डांस वीडियो जहां थिरकने को मजबूर कर देते हैं, तो कुछ दिल जीत लेते हैं. वहीं कुछ डांस वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर अपनी हंसी पर ही कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया पर नागिन डांस के अलावा, गुटखा, मोर और मुर्गा जैसे कुकुड़ कूं फनी डांस तो देखे ही होंगे, लेकिन अंकल का ऐसा डांस आपने अभी तक नहीं देखा होगा. (Chachaji Ka Dance)

देखें विडियो-