Heavy Driver Viral News : 1 गाड़ी पर 4 सवारी को बैठा कर शख्स ने चलाई ऐसी बाइक, नज़ारा देख लोग बोले- गजब हैवी ड्राइवर हैं भाई साहब- देखें विडियो...
Heavy Driver Viral News: A person drove such a bike with 4 passengers on one vehicle, seeing the view, people said - Brother, you are an amazing heavy driver - watch the video... Heavy Driver Viral News : 1 गाड़ी पर 4 सवारी को बैठा कर शख्स ने चलाई ऐसी बाइक, नज़ारा देख लोग बोले- गजब हैवी ड्राइवर हैं भाई साहब- देखें विडियो...




Heavy Driver Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कई ऐसे वीडियो समय- समय पर देखे जाते है जिसे देख कभी गुस्सा , कभी रोना तो फिर कभी हंसना आता है. वायरल हो रहा इस वीडियो में आप देख सकते किस तरह से 1 शख्स ने अपनी बाइक पर 4 लोगों को बैठाया हुआ है. इस आदमी ने अपनी जान के साथ और भी लोगों की जान दाव पर लगा रखी है. यहां तक इस आदमी ने हेलमेट पहनना भी जरूरी नहीं समझा .ऐसे में इस आदमी ने अपनी जिंदगी के साथ 4 और लोगों की ज़िंदगियों को दांव पर लगाया हुआ है. (Heavy Driver Viral News)
यहां देखें वीडियो-
सोशल मीडीया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जहां 1 बाइक पर कई लोग सवार हुए है जैसा कि आप वीडियो में देख सकते है 4 लोग एक ही बाइक पर बैठे है ओर एक शख्स बाइक चालाने में मस्त है. बता दें कि इसमें 4 लोग पीछे बैठे है जिसमें कि 2 लड़के, 1 महिला व एक लड़की दिख रही है. बाइक चला रहे व्यक्ति ने हेलमेट तक नहीं पहना है. इसके ठीक पीछे एक शख्स बैठा हुआ है. (Heavy Driver Viral News)
जबकि एक महिला ने अपने दोनों हाथों से दो लड़कियों को पकड़ रखा है. इस वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर एक चलते हुए राहगीर ने पोस्ट किया है . बता दें कि इस आदमी ने बहुत ही जोखिम भरा कदम उठाया है इस तरह के काम किसी को नहीं करने चाहिए. (Heavy Driver Viral News)
वीडियो देख लोगों ने किया कमेंट-