Jija Sali Ka Video: जूता चुराई में नखरे दिखा रहा था दूल्हा, फिर दूल्हे को पटक कर सालियों ने खींच लिए जूते, चाहकर भी बचा ना सकी दुल्हन- देखें वीडियो

Jija Sali Ka Video: The groom was throwing tantrums for stealing shoes, then the sisters-in-law threw the groom and pulled out the shoes, the bride could not save even if she wanted - watch video

Jija Sali Ka Video: जूता चुराई में नखरे दिखा रहा था दूल्हा, फिर दूल्हे को पटक कर सालियों ने खींच लिए जूते, चाहकर भी बचा ना सकी दुल्हन- देखें वीडियो
Jija Sali Ka Video: जूता चुराई में नखरे दिखा रहा था दूल्हा, फिर दूल्हे को पटक कर सालियों ने खींच लिए जूते, चाहकर भी बचा ना सकी दुल्हन- देखें वीडियो

Jija Sali Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : शादियों में एक से एक रस्में होती हैं, जिनमें खूब धमाल भी मचता है. इससे जुड़े वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इन्हीं में से एक रस्म है जूता चुराई की है. इसमें सालियां मिलकर अपने होने वाले जीजा के जूते चुरा लेती हैं और फिर बदले में ढेर सारे पैसे मांगती है. इस पूरे प्रोसेस में खूब मस्ती होती है. सोशल मीडिया पर फिलहाल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सालियों ने जूता चुराने के लिए अजीब तरकीब अपनाई. उनके इस मूव्स से दूल्हा पूरी तरह सकते में पड़ गया. दुल्हन उसे चाहकर भी अपनी बहनों से बता ना पाई. (Jija Sali Viral Video)

सालियों ने खींचे जीजा के जूते

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं शादी में हर किसी के चेहरे पर मुस्कान है. दूल्हा-दुल्हन भी मैरिज चेयर पर बैठे हुए हैं और तमाम रस्मों को पूरा कर रहे हैं. इसी बीच दुल्हन की बहनों की मस्ती शुरू हो जाती है. सभी मिलकर भी अपने जीजा के जूते नहीं चुरा पाती हैं. इसके लिए उन्होंने फिर निंजा टेक्टिक निकाली. सबने प्लान बनाया और दूल्हे के पास पहुंच गईं फिर कुर्सी से गिराकर उसके जूते खींच लिए. इस दौरान दुल्हन अपने दूल्हे को बचाने की कोशिश करती दिखी लेकिन कामयाब ना हो सकी. ना चाहकर भी दूल्हे को जूते के बदले अपनी सालियों को पैसे देने पड़ गए. (Jija Sali Viral Video)

इंस्टाग्राम पर देखें वीडियो