बीच सड़क 'लेडी डॉन' का तांडव VIDEO: Domino's Pizza डिलीवरी गर्ल की जमकर पिटाई.... बाल खींच सड़क पर गिराया और बरसा दिए लात-घूसे.... देखें वीडियो.....
Domino's Pizza Delivery Girl Thrashed, Video Of Lady Don Gang Viral Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में लेडी डॉन गैंग ने डोमिनोज़ में नौकरी करने वाली युवती की सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. इलाके में लेडी डॉन गैंग का आतंक है. जबरन घूरने का आरोप लगाकर चार युवतियों ने डिलिवरी गर्ल की बेदम पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इंदौर शहर के द्वारकापुरी में लेडी डॉन गैंग की सरेराह गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है की चार लड़कियां डोमिनोज पिज़्ज़ा कंपनी में काम करने वाली लड़की को बेरहमी से पीट रहे हैं. (Domino's Pizza Delivery Girl Thrashed, Video Of Lady Don Gang Viral, Indore News)




Domino's Pizza Delivery Girl Thrashed, Video Of Lady Don Gang Viral
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में लेडी डॉन गैंग ने डोमिनोज़ में नौकरी करने वाली युवती की सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. इलाके में लेडी डॉन गैंग का आतंक है. जबरन घूरने का आरोप लगाकर चार युवतियों ने डिलिवरी गर्ल की बेदम पिटाई कर दी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी वायरल हो रहा है. इंदौर शहर के द्वारकापुरी में लेडी डॉन गैंग की सरेराह गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है की चार लड़कियां डोमिनोज पिज़्ज़ा कंपनी में काम करने वाली लड़की को बेरहमी से पीट रहे हैं. (Domino's Pizza Delivery Girl Thrashed, Video Of Lady Don Gang Viral, Indore News)
लड़कियां पीड़िता को डंडे, लात, और घूंसों से सड़क पर गिरा-गिरा कर पिटाई कर रहे हैं. युवती की शिकायत पर इसी कॉलोनी में रहने वाली पिंकी और उसकी तीन अन्य सहेलियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है. युवती ने बताया कि वह फूड कंपनी डोमिनोज में काम करती है. जॉब पर जा रही थी. तभी पिंकी और उसकी तीन सहेलियां आई और उसका रास्ता रोक लिया. बात करने का कहकर पास बुलाया और थप्पड़, लात-घूंसों और डंडे से उसकी पिटाई कर दी. युवती वहीं सड़क पर गिर गई. (Domino's Pizza Delivery Girl Thrashed, Video Of Lady Don Gang Viral, Indore News)
काफी देर तक मदद मांगती रही, लेकिन उसकी मदद के लिए यहां कोई नहीं आया. बाद में उसने दूसरे के घर में जाकर जान बचाई. इतना ही नहीं लेडी गैंग ने मारपीट का खुद वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. पुलिस के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो केस दर्ज किया गया. बताया गया कि पिंकी क्षेत्र के बदमाशों के साथ गैंग बनाकर घूमती है. उसके पिता भी अवैध शराब व अवैध गतिविधियों से जुड़ रहा है. (Domino's Pizza Delivery Girl Thrashed, Video Of Lady Don Gang Viral, Indore News)
देखें वीडियो