Wild Animal Video: हाथी को बचाने शेरों से भीड़ गया भैंसा, फिर जो हुआ नज़ारा देख अपनी ही आखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...

Wild Animal Video: Buffalo got crowded with lions to save the elephant, then what happened after seeing the scene, you will not believe your own eyes- watch the video... Wild Animal Video: हाथी को बचाने शेरों से भीड़ गया भैंसा, फिर जो हुआ नज़ारा देख अपनी ही आखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...

Wild Animal Video: हाथी को बचाने शेरों से भीड़ गया भैंसा, फिर जो हुआ नज़ारा देख अपनी ही आखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...
Wild Animal Video: हाथी को बचाने शेरों से भीड़ गया भैंसा, फिर जो हुआ नज़ारा देख अपनी ही आखों पर नहीं होगा भरोसा- देखें वीडियो...

Wild Animal Video:

 

नया भारत डेस्क : शेर को जंगल का राजा यूँ ही नहीं कहा जाता है. आमतौर पर शेर जब शिकार कर रहे होते हैं तो कोई भी दूसरा जानवर उनके पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाता है. लेकिन कभी-कभार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. इसमें देख सकते हैं कि कई सारे शेर मिलकर एक छोटे हाथी का शिकार कर रहे थे, लेकिन भैंसों के झुंड ने आकर उसकी जान बचा ली. (Wild Animal viral news)

शेरों पर टूट पड़ा भैंसों का दल

वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कई शेर मिलकर जंगल में घूम रहे हाथी के बच्चे को पकड़ लेते हैं और फिर शिकार में लग जाते हैं. हाथी की चीख सुन वहां एक भैंसा आता है और फिर देखते ही देखते सारी सेना ही बुला लाता है. सभी मिलकर शेरों पर अटैक कर देते हैं और हाथी के बच्चे की जान बचा लेते हैं. (Wild Animal viral news)

यहां देखिए जंगल का वीडियो-