Girl's Dance viral news : शाहरुख खान के गाने ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ पर लड़की ने दिखाया ऐसा धांसू डांस, देखते ही दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...
Girl's Dance viral news: On Shah Rukh Khan's song 'Ruk Jaa O Dil Deewane', the girl showed such a dance, people were heartbroken on seeing it - watch the video... Girl's Dance viral news : शाहरुख खान के गाने ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ पर लड़की ने दिखाया ऐसा धांसू डांस, देखते ही दिल दे बैठे लोग- देखें वीडियो...




Girl's Dance viral news :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े अलग-अलग वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. कभी बच्चों के डांस तो कभी बुजुर्गों के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर धर्राटे काटते दिखते हैं. इस कड़ी में प्रोफेशनल डांसर भी कम नहीं हैं उनके डांस स्टेप्स भी आते ही वायरल हो जाते हैं. अभी डांस से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह लड़की शाहरुख खान और काजोल के गाने ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही है. (Girl's Dance viral news)
लड़की ने किया शानदार डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह लड़की शाहरुख खान के गाने पर डांस शुरू करती है और देखते ही देखते तगड़ा रिदम पकड़ लेती है. बेहतरीन डांस मूव्स के साथ उसके एक्सप्रेशन भी इस दौरान काफी कमाल के नजर आ रहे हैं. देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे इस डांस को पहले शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किया गया है. (Girl's Dance viral news)
यहां देखिए वीडियो: