Viral Video: दूल्हे से बारात में नाचने की इजाजत, फिर बारातियों संग यूं झूमने लगे स्टूडेंट्स...देखे विडियो...

Viral Video: The bridegroom is allowed to dance in the procession, then the students started dancing like this with the procession...watch the video... Viral Video: दूल्हे से बारात में नाचने की इजाजत, फिर बारातियों संग यूं झूमने लगे स्टूडेंट्स...देखे विडियो...

Viral Video: दूल्हे से बारात में नाचने की इजाजत, फिर बारातियों संग यूं झूमने लगे स्टूडेंट्स...देखे विडियो...
Viral Video: दूल्हे से बारात में नाचने की इजाजत, फिर बारातियों संग यूं झूमने लगे स्टूडेंट्स...देखे विडियो...

Social Media Viral video:

 

सड़क पर एक बारात जा रही होती है और तभी अचानक कुछ स्टूडेंट्स आ जाते हैं। बेगानी शादी में डांस करने का मन करने लगा तो उनमें से एक स्टूडेंट ने बग्घी पर बैठे दूल्हे को बुलाया और पूछा- 'भैया क्या हम लोग आपकी शादी में डांस कर सकते हैं?'इस सवाल पर दूल्हा भी मुस्कुराते हुए कहा, हां बिल्कुल जाओ। यह सुनकर सभी खुश हो गए और फिर बारात में डांस करने के लिए अंदर घुस गए। उन्होंने बारात में बैंड बाजा वाले लोगों के साथ जमकर डांस किया।

अनजान शादी में घुसकर ऐसे डांस कर रहे थे, जैसे उनके किसी अपने दोस्त की शादी हो। इस शादी में डांस करते वक्त कई छात्र मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किये। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम पर iam._.ayushroy नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'फिर मिलेंगे चलते-चलते'। इस वीडियो पर कई अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी

देखे विडियो: