Maggi Biryani : मार्केट में आई मैगी बिरयानी, नज़ारा देख लोगों का खिसका पारा, बोले इससे अच्छा तो, देखे विडियो...

Maggi Biryani: Maggi Biryani came in the market, people were shocked after seeing the sight, they said it would be better than this, watch the video... Maggi Biryani : मार्केट में आई मैगी बिरयानी, नज़ारा देख लोगों का खिसका पारा, बोले इससे अच्छा तो, देखे विडियो...

Maggi Biryani : मार्केट में आई मैगी बिरयानी, नज़ारा देख लोगों का खिसका पारा, बोले इससे अच्छा तो, देखे विडियो...
Maggi Biryani : मार्केट में आई मैगी बिरयानी, नज़ारा देख लोगों का खिसका पारा, बोले इससे अच्छा तो, देखे विडियो...

Maggi Biryani :

 

नया भारत डेस्क : आपको ये तो पता ही होगा कि बिरयानी वेज भी होती है और नॉनवेज भी. वेज बिरयानी सोयाबीन और मटर आदि डालकर बनाई जाती है, जबकि नॉनवेज बिरयानी चिकन या मटन डालकर बनाई जाती है. हालांकि अब मार्केट में अलग-अलग तरह की बिरयानी भी मिलने लगी है, जिसमें से कुछ तो ऐसी भी हैं, जिन्हें देखने के बाद ही लोग भड़क जाते हैं. ऐसी ही एक अजीबोगरीब बिरयानी आजकल चर्चा में है. (Maggi Biryani)

दरअसल, मुंबई में आजकल स्पेशल मैगी बिरयानी भी मिल रही है. दावा किया जा रहा है कि इसकी डिलीवरी स्विगी और जोमैटो से भी की जा रही है. ये स्पेशल मैगी बिरयानी मिट्टी की हांडी में बनाई गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये मैगी बिरयानी कैसे प्लेट में परोसी जा रही है. इसकी रेसिपी क्या है, इसका खुलासा तो नहीं किया गया है और यह देखने में उतनी अजीब भी नहीं लग रही है, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया यूजर्स इसे देख कर भड़क गए हैं. (Maggi Biryani)

देखिए वीडियो-