Dance VIRAL-NEWS: बुजुर्ग महिला ने झुमका गाने पर किया ऐसा डांस, नज़ारा देख भूल जायेगे आलिया-रणवीर- देखें वीडियो...

Dance VIRAL-NEWS: An elderly woman did such a dance on Jhumka song, you will forget Alia-Ranveer after seeing the sight - watch video... Dance VIRAL-NEWS: बुजुर्ग महिला ने झुमका गाने पर किया ऐसा डांस, नज़ारा देख भूल जायेगे आलिया-रणवीर- देखें वीडियो...

Dance VIRAL-NEWS: बुजुर्ग महिला ने झुमका गाने पर किया ऐसा डांस, नज़ारा देख भूल जायेगे आलिया-रणवीर- देखें वीडियो...
Dance VIRAL-NEWS: बुजुर्ग महिला ने झुमका गाने पर किया ऐसा डांस, नज़ारा देख भूल जायेगे आलिया-रणवीर- देखें वीडियो...

Dance VIRAL-NEWS : 

 

नया भारत डेस्क : डांसिंग एक हुनर होने के साथ-साथ मन को हल्का करने का जरिया भी होता है, लोगों को डांस करना काफी ज्यादा अच्छा लगता है और उनको डांस करके खुशी मिलती है। इस समय सोशल मीडिया पर आपको बहुत से ऐसे लोग दिख जाएंगे, जिन्हें डांसिंग का D भी नहीं आता पर वह सिर्फ लाइक्स और ग्रुप में आने के लिए डांस करते रहते हैं। मगर बहुत से लोग हैं जो दिल खोल कर भी डांस करते है, और उनके डांस को हर कोई पसंद करता है। इन दिनों एक बूढ़ी दादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वह गजब का डांस करती हुई दिखाई दे रहे हैं, और उनके इस अंदाज को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। (Dance VIRAL-NEWS)

 

 

 

इस वीडियो में बुजुर्ग महिला के बाल पुरे सफेद है चेहरे पर झुरिया है और उन्हें देखकर कोई भी बता सकता है कि वह सीनियर सिटीजन है। पर इन सब बातों का उनके ऊपर पर कोई असर नहीं पड़ता है, उन्हें देखकर आखिर साफ पता चल जाएगा कि उन्होंने डांसिंग का इतना शौक है, इसी वजह से वह बिना झिझक के डांस कर रही है, उन्होंने लहंगा पहना हुआ है और गाने के बोल को कॉपी कर रहे हैं, बता दें कि इस वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर महिला की तारीख लिखी है। फेमस डॉक्टर धर्मेश ने भी उनके डांस के तारीख की है, इसके अलावा एक महिला ने यह भी कहा है कि रवि बाला शर्मा बहुत लग रहे हैं, वह एक में कहा कि उम्र से एक ने कहा दादी को एकदम फ्रेश हो गया है।