Strange Machine: गर्मी में ठंडक का एहसास देगी यह खास मशीन, टी-शर्ट हिलाने पर देती है ठंडी हवा
Strange Machine: This special machine will give a feeling of coolness in summer, it gives cool air when T-shirt is shake Strange Machine: गर्मी में ठंडक का एहसास देगी यह खास मशीन, टी-शर्ट हिलाने पर देती है ठंडी हवा




Strange Machine :
नया भारत डेस्क : जिस तरीके से इंसान ने तकनीक में कई तरह के बदलाव किए हैं, वैसे ही वह मुश्किल चीजों को आसान बनाने की जगह आसान चीजों को और भी ज्यादा सरल बनाकर इंसान को पंगु बनाता जा रहा है, बता दें कि लोग ऐसी चीजों का आविष्कार कर रहे हैं जिसकी जरूरत नहीं है अब इस अविष्कार को ही ले लीजिए जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, गर्मी के दिनों में आप अपनी टीशर्ट या शर्ट को हाथ से हिला कर शरीर का पसीना सूखते होंगे, इसके लिए भी एक मशीन बना दी गई है। (Strange Machine)
अजीबो गरीब मशीन
बता दे गर्मी के मौसम में बच्चे हो या बड़े अपनी शर्ट को हाथ से झटक कर वह अंदर हवा पैदा करते हैं, जिससे पसीना सूख जाए मगर इसके लिए अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके लिए एक मशीन बना दी गई है। मशीन को शर्ट के नीचे हिस्से में लगाना है इस वजह से वह आप टी-शर्ट को हिलाता रहेगी, जिसकी वजह से अंदर हवा घुसेगी और आपको पसीना नहीं आएगा। आपको एक ठंडी हवा का एहसास दिलाती रहेगी, अब सवाल यह उठता है कि क्या सच में ऐसी कोई मशीन की जरूरत है ? इंसान यह काम अपने हाथ से शर्ट हिला कर भी तो कर सकता है, ऊपर से मशीन को ऐसी जगह पर लगाया गया है कि पब्लिक प्लेस पर लगाकर इसे जाने में भी शर्म आएगी। (Strange Machine)
वायरल वीडियो-