Uncle Viral News : सड़क पर खड़ी कार को हटाने के लिए खुद भीड़ गये अंकल, फिर दिखाई ऐसी ताकत, उड़ गये सभी के होश, देखें विडियो...
Uncle Viral News: Uncle himself rushed to remove the car parked on the road, then showed such strength, everyone was shocked, watch the video... Uncle Viral News : सड़क पर खड़ी कार को हटाने के लिए खुद भीड़ गये अंकल, फिर दिखाई ऐसी ताकत, उड़ गये सभी के होश, देखें विडियो...




Uncle Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं जिन्हें देखने के बाद लोग भी अलग-अलग रिएक्शन देते हैं। अब जैसा वीडियो होता है, वैसा ही लोगों का रिएक्श भी होता है। मगर इस बार थोड़ा तरह का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ना कुछ अश्लील है और ना ही कोई टैलेंट मगर हां इस वीडियो में एक शख्स अपनी ताकत दिखाता हुआ जरूर नजर आ रहा है। (Uncle Viral News)
शख्स ने कैसे दिखाई अपनी ताकत?
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि दो शख्स एक साथ गाड़ी में कहीं जा रहे हैं। तभी नजर आता है कि सामने एक गाड़ी है जो थोड़ी टेढ़ी खड़ी है जिससे अपनी गाड़ी को निकालने में दिक्कत हो सकती थी। इसके बाद गाड़ी चला रहा शख्स बाहर निकलता है और दूसरी गाड़ी के पास पहुंचता है। इसके बाद वह शख्स अपनी ताकत दिखाते हुए उस गाड़ी को धकेलकर साइड में कर देता है। (Uncle Viral News)
यहां देखें वायरल वीडियो-
Singh is King ???????? pic.twitter.com/xuOhlt2yNR
— HasnaZarooriHai???????? (@HasnaZaruriHai) April 18, 2024