Funny Viral News : शख्स ने गलती से फैमिली ग्रुप में दाल दी प्राइवेट फोटो, फिर गलती से Delete For Me हो गया, इसके बाद फिर जो हुआ..- यहाँ देखें नज़ारा...
Funny Viral News : The person accidentally posted a private photo in the family group, then by mistake it got Delete For Me, after that what happened..- See the scene here... Funny Viral News : शख्स ने गलती से फैमिली ग्रुप में दाल दी प्राइवेट फोटो, फिर गलती से Delete For Me हो गया, इसके बाद फिर जो हुआ..- यहाँ देखें नज़ारा...




Funny Viral News :
नया भारत डेस्क : व्हाट्सएप सबसे ज्यादा यूजर्स वाले प्लेफॉर्म में से एक है. यहां यूजर्स अलग-अलग ग्रुप बनाकर भी एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं. मगर इन ग्रुप्स में कभी-कभी गलती से ऐसी चीजें पोस्ट हो जाती हैं जो बाद में जी का जंजाल बन जाती है. अभी इसी तरह के फैमिली ग्रुप में एक लड़के ने गलती से प्राइवेट फोटो अपलोड कर दी जिससे बवाल मच गया.
फोटो उसके लिए बड़ी मुसीबत बन गई. लड़के की बहन ने जब फैमिली ग्रुप में वो फोटो देखी तो भाई को तुरंत मैसेज कर उसे डिलीट करने के लिए कहा. मगर बेचारा यहां भी जल्दबाजी के चक्कर में ऐसी गलती कर बैठा कि फोटो फिर डिलीट ही नहीं हुई. (Funny Viral News)
फैमिली ग्रुप में अपलोड कर दी फोटो
फैमिली ग्रुप में अपलोड की गई फोटो और बहन के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें लड़के ने बहन को खुद बताया कि वो चाहकर भी फोटो डिलीट नहीं कर पाया. स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. दरअसल ट्विटर पर सानिया धवन नाम की यूजर ने दोनों स्क्रीनशॉट शेयर किए. इसे कैप्शन देते हुए उसने लिखा कि बिल्कुल नहीं… मेरे भाई इसे फैमिली ग्रुप में शेयर किया है. स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि भाई ने परिवार नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में गलती से बीयर केन की फोटो शेयर कर दी. (Funny Viral News)