Groom Bride Viral-News : शादी के मंडप में जयमाला के समय दुल्हन ने की ऐसी हरकत, नज़ारा देख लोगो के उड़ गये होश- देखें वीडियो...

Groom Bride Viral-News: At the time of Jaimala in the wedding pavilion, the bride did such an act, people were shocked to see the scene – watch the video… Groom Bride Viral-News : शादी के मंडप में जयमाला के समय दुल्हन ने की ऐसी हरकत, नज़ारा देख लोगो के उड़ गये होश- देखें वीडियो...

Groom Bride Viral-News : शादी के मंडप में जयमाला के समय दुल्हन ने की ऐसी हरकत, नज़ारा देख लोगो के उड़ गये होश- देखें वीडियो...
Groom Bride Viral-News : शादी के मंडप में जयमाला के समय दुल्हन ने की ऐसी हरकत, नज़ारा देख लोगो के उड़ गये होश- देखें वीडियो...

Groom Bride Viral-News :

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह में दूल्हा-दुल्हन और उनके घरवालों का अलग-अलग अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है. सोशल मीडिया पर अभी फिर से एक शादी से ही जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन के अंदाज पर दूल्हा एकदम से चौंक गया. उसे पता ही नहीं चला कि दुल्हन क्या करना चाहती है. दूल्हे के साथ-साथ उसके घरवाले भी एक पल के लिए हैरान हो गए. (Groom Bride Viral-News)

दुल्हन ने किया हैरान

शादी से जुड़े इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर आ चुके हैं. उनके साथ नाते रिश्तेदार भी नजर आ रहे हैं. पहले दुल्हन अपने दूल्हे के गले में जयमाला डालती है और फिर बारी दूल्हे की आती है. दुल्हन घुटनों के बल बैठकर रोमांटिक होना चाहती थी पर उसके घरवालों ने उसे पीछे की ओर खींच लिया. दूल्हा एक पल के लिए चौंक गया कि आखिर उसके साथ हुआ क्या.  (Groom Bride Viral-News)

यहां देखिए वीडियो को-