Lion and Buffalo Fight : जंगली भैंसों ने जंगल के राजा की कर दी ऐसी हालत, पेड़ पर बैठने को मजबूर हो गया शेर- देखें वीडियो...
Sherni Ka Video: Wild buffaloes made the king of the jungle in such a condition, the lion was forced to sit on the tree - watch the video... Sherni Ka Video: जंगली भैंसों ने जंगल के राजा की कर दी ऐसी हालत, पेड़ पर बैठने को मजबूर हो गया शेर- देखें वीडियो...




Lion and Buffalo Fight :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आमतौर पर शेर-शेरनियां और बाघ जैसे जानवर भैंसे पर भारी पड़ते हैं और देखते ही देखते उनका शिकार कर देते हैं. लेकिन कल्पना कीजिए कि भैंसे ने मारकर-मारकर शेर-शेरनी का बुरा हाल कर दिया हो तो नजारा कैसा होगा. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भैंसे के डर से शेरनी पेड़ पर जा छिपी है मगर फिर भी भैंसा उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है. फ्रेम में जो कुछ आगे दिखा वो सचमुच यकीन करने लायक नहीं है. (Lion and Buffalo Fight)
भैंसे से डरी शेरनी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख मालूम पड़ता है कि शेरनी जंगल में शिकार करने के लिए गई है. वो आसान शिकार समझकर भैंसे के पास चली जाती है. लेकिन भैंसे का रौद्र रूप देख शेरनी एकदम से सहम गई. जैसे-तैसे वो पेड़ पर चढ़ गई लेकिन वहां भी भैंसा उसके पीछे पड़ गया. भैंसे को देखकर लगता है जैसे उसने शेरनी को सबक सिखाने की सोच रखी है. (Lion and Buffalo Fight)
यहां देखिए वीडियो-