Hero Bikes: अब Bikes लेना हुआ और भी सस्ता, हीरो ने लांच किया सस्ता बाइक! 60 हजार से भी कम कीमत पर खरीदें 83 kmpl तक की ये Bikes...

Hero Bikes: Now buying bikes has become even cheaper, Hero launched cheap bike! Buy these bikes up to 83 kmpl at less than 60 thousand... Hero Bikes: अब Bikes लेना हुआ और भी सस्ता, हीरो ने लांच किया सस्ता बाइक! 60 हजार से भी कम कीमत पर खरीदें 83 kmpl तक की ये Bikes...

Hero Bikes: अब Bikes लेना हुआ और भी सस्ता,  हीरो ने लांच किया सस्ता बाइक! 60 हजार से भी कम कीमत पर खरीदें 83 kmpl तक की ये Bikes...
Hero Bikes: अब Bikes लेना हुआ और भी सस्ता, हीरो ने लांच किया सस्ता बाइक! 60 हजार से भी कम कीमत पर खरीदें 83 kmpl तक की ये Bikes...

HF Deluxe की कीमत 59,990 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह कीमत ड्रम ब्रेक + किक स्टार्ट वेरिएंट की है. इसके टॉप वेरिएंट (HF DELUXE I3S DRUM SELF CAST) की कीमत 67 हजार रुपये तक जाती है. यह बाइक कुल 8 कलर ऑप्शन में आती है. बाइक का वजन 110 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.1 लीटर है. हीरो एचएफ डीलक्स देश में बजाज सीटी100, टीवीएस स्पोर्ट और होंडा सीडी 110 ड्रीम से मुकाबला करती है. (Hero Bikes)

इंजन की बात करें तो Hero HF Deluxe में 97.2cc का इंजन दिया गया है, जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फ्रंट और रियर दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, हीरो एचएफ डीलक्स कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आती है. एचएफ डीलक्स कुल चार वेरिएंट्स – स्पोक व्हील्स के साथ किक-स्टार्ट, अलॉय व्हील्स के साथ किक-स्टार्ट, अलॉय व्हील्स के साथ सेल्फ-स्टार्ट और i3S टेक्नोलॉजी के साथ सेल्फ-स्टार्ट में उपलब्ध है. (Hero Bikes)

फीचर्स की बात करें तो मोटरसाइकिल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हैलोजन हेडलाइट के साथ आती है. बाइक के इंजन में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम और ‘एक्ससेंस टेक्नोलॉजी’ दी गई है. बाइक के टॉप वेरिएंट में आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी मिलता है, जिसे ‘i3S’ सिस्टम कहा जाता है. (Hero Bikes)