In-laws started weighing with gold bricks : नई-नवेली दुल्हन को सोने की ईंटों से तौलने लगे ससुराल वाले, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देखते रह गये लोग- देखें वीडियो...
Dulhan Ka Video: The in-laws started weighing the newly-wed bride with gold bricks, only then something happened that people kept watching- watch the video... Dulhan Ka Video: नई-नवेली दुल्हन को सोने की ईंटों से तौलने लगे ससुराल वाले, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देखते रह गये लोग- देखें वीडियो...




In-laws started weighing with gold bricks:
नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर नियमित अंतराल पर शेयर किए जाते हैं. लेकिन इनमें कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें सालों तक याद किया जाता है. दूल्हा-दुल्हन के घरवाले हर वो चीज करते हैं ताकि शादी मेमोरोबल बन जाए. ठीक इसी तरह का एक शादी का वीडियो लोगों को ध्यान खींच रहा है, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बना हुआ है. ये वीडियो है एक दुल्हन का, जिसको उससे ससुराल वालों ने सोने की ईंटों से तौल दिया. (In-laws started weighing with gold bricks)
दुल्हन को सोने से तौला
बताया जा रहा है कि ये वीडियो दुबई में एक पाकिस्तानी शादी का है. इसमें देख सकते हैं कि समारोह में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर पहुंचता है. कुछ देर बाद वहां कई सोने की ईंटें लाई जाती है और दुल्हन को तराजू में बैठा दिया जाता है. फिर एक तराजू में दुल्हन के वजन के जितनी सोने की ईंटें रखी जाती हैं और दुल्हन को तौला जाता है. (In-laws started weighing with gold bricks)
यहां देखिए वीडियो-