पेड़ पर चढ़ गए CG के सीनियर IPS VIDEO: IPS अफसर को पेड़ पर चढ़ता देख हैरान हुए लोग... बताई ये दिलचस्प वजह... देखें वीडियो......

आईपीएस रतनलाल डांगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह पेड़ पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं. साथ में उन्होंने लिखा है कि खेजडी़ (प्रोसोपिस सिनेरिया ) को देखा तो बचपन के दिन याद आ गए. मन किया ऊपर चढ़ने का. बचपन में भी खेजडी़ के ऊपर चढ़कर सांगरी तोड़ लाते थे. नंगे पांव किसी एक्सपर्ट की तरह झट से IPS अफसर रतन लाल डांगी को पेड़ पर चढ़ता देखकर लोग भी हैरान रह गए.

पेड़ पर चढ़ गए CG के सीनियर IPS VIDEO: IPS अफसर को पेड़ पर चढ़ता देख हैरान हुए लोग... बताई ये दिलचस्प वजह... देखें वीडियो......
पेड़ पर चढ़ गए CG के सीनियर IPS VIDEO: IPS अफसर को पेड़ पर चढ़ता देख हैरान हुए लोग... बताई ये दिलचस्प वजह... देखें वीडियो......

IPS Ratanlal Dangi Tree Climbing Video 

नयाभारत डेस्क. छत्तीसगढ़ के आईपीएस रतनलाल डांगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह पेड़ पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं. साथ में उन्होंने लिखा है कि खेजडी़ (प्रोसोपिस सिनेरिया ) को देखा तो बचपन के दिन याद आ गए. मन किया ऊपर चढ़ने का. बचपन में भी खेजडी़ के ऊपर चढ़कर सांगरी तोड़ लाते थे. नंगे पांव किसी एक्सपर्ट की तरह झट से IPS अफसर रतन लाल डांगी को पेड़ पर चढ़ता देखकर लोग भी हैरान रह गए. 

राजस्थान के नागौर जिले के चौसली गांव के आस-पास आईपीएस रतनलाल डांगी का बचपन बीता था. IPS अफसर रतन लाल डांगी राजस्थान के नागौर जिले में अपने पुश्तैनी गांव में हैं. जब खेत में खेजड़ी का पेड़ देखा तो खुद को रोक नहीं पाए. झट से पेड़ के ऊपर पहुंच गए. डांगी ने बताया कि राजस्थानी सब्जी सांगरी तोड़ने के लिए ऐसे ही पेड़ पर चढ़ जाया करते थे. बचपन की यादें ताजा हो गईं पेड़ पर चढ़कर. IPS अफसर रतन लाल डांगी ने बताया कि पेड़ को देखने के बाद वो खुद को रोक न सके और एक दिलचस्प मोमेंट क्रिएट हो गया. देखें वीडियो......