Dolphin Viral News : समुद्र में डॉल्फिन ने दिखाया सबको चौकाने वाला कारनामा, जाल में फसी मछली को देखते ही...- देखें विडियो...
Dolphin Viral News : Dolphin showed shocking feat to everyone in the sea, on seeing the fish stuck in the net...- watch video... Dolphin Viral News : समुद्र में डॉल्फिन ने दिखाया सबको चौकाने वाला कारनामा, जाल में फसी मछली को देखते ही...- देखें विडियो...




Dolphin Viral News :
नया भारत डेस्क : आमतौर पर लोग समझते हैं कि डॉल्फिन मछलियों की प्रजाति होती है, जबकि ऐसा नहीं है, बल्कि डॉल्फिन की गिनती स्तनधारी जीवों में होती है. इन्हें काफी समझदार जीव माना जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जीवों में सबसे लंबी याददाश्त डॉल्फिन की ही होती है. इनके वीडियोज को भी इंटरनेट पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. हाल के दिनों में भी एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि डॉलफिन कितना समझदार जीव है. (Dolphin Viral News)
वायरल हो रहा ये मामला ऑस्ट्रेलिया का बताया जा रहा है. जहां अंडर वॉटर कैमरा में डॉल्फिन की ऐसी हरकत को पकड़ा गया. जिसे देखकर आप काफी ज्यादा हैरान रह जाएंगे. पर्थ से लगभग 160 किलोमीटर दूर बनबरी क्षेत्र डॉल्फिन मछवारों के लिए डॉलफिन परेशानी का सबब बन चुके थे. जब कभी ये मछवारे केकड़े को फंसाने लिए मछलियां समंदर में फेकते थे ये डॉल्फिन उन्हें चुरा लिया करती थी. कई दिनों तक ये सिलसिला बार-बार चलता रहा. जहां डॉल्फिन तेजी से केकड़े के बर्तनों से मरी हुई मछलियां उठा लेती हैं. (Dolphin Viral News)
यहां देखिए वीडियो-