Girl Roaming Like a Dog Goes Viral : लड़की के गले में पट्टा डाल डॉगी की तरह घुमाने लगी महिला, नज़ारा देख आस पास खड़े लोगों के भी रह गये दंग- देखे विडियो...
Girl Roaming Like a Dog Goes Viral: A woman put a leash around the girl's neck and started walking her like a dog, even the people standing nearby were stunned to see the sight - watch the video... Girl Roaming Like a Dog Goes Viral : लड़की के गले में पट्टा डाल डॉगी की तरह घुमाने लगी महिला, नज़ारा देख आस पास खड़े लोगों के भी रह गये दंग- देखे विडियो...




Girl Roaming Like a Dog Goes Viral :
नया भारत डेस्क : कई बार सड़कों पर कुछ ऐसे नजारे भी देखने को मिल जाते हैं, जो लोगों का दिमाग ही खराब कर देते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसे देख कर हर कोई हैरान है. ऐसे नजारे आमतौर पर विदेशों में खूब देखने को मिलते हैं, पर अब भारत में भी ऐसा देखने को मिलने लगा है. ये अजीबोगरीब नजारा देख कर लोग भड़क गए हैं. (Girl Roaming Like a Dog Goes Viral)
दरअसल, एक महिला कुत्ते की तरह पट्टा बांधकर एक लड़की को सड़क पर घुमाती नजर आ रही है. मामला मुंबई का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने कैसे लड़की के गले में पट्टा बांधा हुआ है और उसे लेकर सड़क पर घूम रही है. ऐसा लग रहा है जैसे वह किसी कुत्ते को घुमा रही है. कुत्ता बनी लड़की ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है और एकदम कुत्ते की तरह ही दोनों हाथों और दोनों पैरों के इस्तेमाल से चल रही है. इतना ही नहीं, वह कुत्ते की तरह ही बिहेव भी कर रही है. इस अजीबोगरीब नजारे को देख कर हर कोई हैरान है कि आखिर मामला क्या है, महिला क्यों उस लड़की को कुत्ते की तरह घुमा रही है. (Girl Roaming Like a Dog Goes Viral)
देखिए वीडियो-
What happened to Mumbai? How can people go to this low for views on social media?@MumbaiPolice @mieknathshinde is this kind of act allowed at public places? pic.twitter.com/uc7l5zGrU9
— Thummar Ankit ???????? (@mathrunner7) February 14, 2024