Heavy Driver Viral News: बस वाले पहाड़ी इलाके में दिखाई ऐसी ड्राइविंग स्किल, हैवी ड्राइविंग देख लोगों के खड़े हो गये रोंगटे- देखें विडियो...
Heavy Driver Viral News: Such driving skills were shown in the hilly area of the bus, people got goosebumps after seeing the heavy driving - watch video... Heavy Driver Viral News: बस वाले पहाड़ी इलाके में दिखाई ऐसी ड्राइविंग स्किल, हैवी ड्राइविंग देख लोगों के खड़े हो गये रोंगटे- देखें विडियो...




Heavy Driver Viral News :
नया भारत डेस्क : पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग करने का अपना अलग ही मजा है लेकिन ये खतरनाक भी होते हैं। ऐसी जगहों पर कार या बस से ड्राइविंग करना किसी खतरे से कम नहीं। इन इलाकों में ज्यादातर रोडवेज बसों का आना-जाना लगा रहता है और संकरी जगह होने के कारण अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं। पहाड़ी जगहों पर कई सारे खतरनाक मोड़ आते हैं, जिसके कारण कभी-कभार भयानक हादसे होते नजर आते हैं। (Heavy Driver Viral News)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां बस ड्राइवर ने इतना हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है जिसे देख सभी की आंखे फटी की फटी रह गयी। ड्राइवर के स्किल को देख सभी उसके फैन हो गए है। वीडियो में ड्राइवर ड्राइवर सड़क पर नहीं बल्कि पथरीले रास्ते पर बस चलाता नजर आ रहा है, उसके रास्ते में बड़े- बड़े पत्थर ही नहीं बल्कि वहां से पानी की धारा भी बह रही है। (Heavy Driver Viral News)
देखें विडियो-
True!
— The Himalyan Club ???????? (@HimalyanClub) June 20, 2023
"Difficult roads often lead to beautiful destinations."
????#HimachalPradesh #India ???????? #TheHimalyanClub pic.twitter.com/vO5iKzilzR