Viral Video: भरे बाज़ार में लड़की ने 'बेशरम रंग' पर लगाये गजब के ठुमके, अदायें ऐसी की देखते ही रह गये लोग- देखें वीडियो...

Viral Video: In the crowded market, the girl danced amazingly on 'Besharam Rang', people were left watching - watch the video... Viral Video: भरे बाज़ार में लड़की ने 'बेशरम रंग' पर लगाये गजब के ठुमके, अदायें ऐसी की देखते ही रह गये लोग- देखें वीडियो...

Viral Video: भरे बाज़ार में लड़की ने 'बेशरम रंग' पर लगाये गजब के ठुमके, अदायें ऐसी की देखते ही रह गये लोग- देखें वीडियो...
Viral Video: भरे बाज़ार में लड़की ने 'बेशरम रंग' पर लगाये गजब के ठुमके, अदायें ऐसी की देखते ही रह गये लोग- देखें वीडियो...

Viral Video: 

 

नया भारत डेस्क : लोग लोकप्रिय ट्रेंडिंग गानों पर खूब वीडियो बना रहे हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रील के रूप में डाल रहे हैं, जो इन दिनों काफी आम है. जब से पठान फिल्म का बेशरम रंग गाना रिलीज हुआ है लोग इसके दीवाने हो गए हैं हालांकि इस गाने को लेकर काफी विवाद चल रहा है लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर लोग इस गाने पर अपनी डांस वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की पब्लिक प्लेस पर इस गाने पर डांस करती नजर आ रही है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते कि एक लड़की पब्लिक प्लेस पर बेशरम रंग पर डांस करती दिखाई दे रही है. लड़की पब्लिक के बीचों-बीच नाच रही है और लोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. हालांकि वहां से जो भी गुजर रहा है और जो लोग वहां पर खड़े हैं वह लड़की देख रहे हैं.

देखिए Viral Video-