Dulhe Ka Video: दुल्हे को स्टंट दिखाना पड़ा भारी, बारात निकालने से पहले घोड़े ऊपर बैठकर दिखा रहा था यह कारनामा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसने सबको चौंका दिया- देखें वीडियो...
Dulhe Ka Video: The groom had to show a heavy stunt, before taking out the procession, he was showing this feat by sitting on top of the horse, but something happened that surprised everyone- watch the video... Dulhe Ka Video: दुल्हे को स्टंट दिखाना पड़ा भारी, बारात निकालने से पहले घोड़े ऊपर बैठकर दिखा रहा था यह कारनामा, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसने सबको चौंका दिया- देखें वीडियो...




Dulhe Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आये दिन स्टंट से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते है, जिसमे कभी बाइक से तो कभी कार से या कुछ ना मिले तो लोग जानवरों के साथ भी स्टंट परफॉर्म करना शुरू कर देते हैं. मगर कभी-कभार स्टंट करना लोगों को इतनी भारी पड़ जाता है जिसे वो ताउम्र नहीं भूलना चाहते हैं. अभी इसी कड़ी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो एक दूल्हे से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक दूल्हा घोड़ी पर बैठकर स्टंट शुरू कर देता है. लेकिन इसी दौरान ऐसा कुछ होता है कि दूल्हे को लेने के देने पड़ जाते हैं.
शादी में स्टंट करना पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दूल्हा अब बारात लेकर निकलने ही वाला होता है तभी उसे स्टंट का शौक चढ़ जाता है. वो घोड़ी पर बैठकर स्टंट दिखाना शुरू कर देता है. शुरुआत में तो सबकुछ सही चलता है लेकिन अगले ही पल घोड़ी छलांग लगाने के दौरान बुरी तरह फिसल जाती है और दूल्हे के साथ ही जमीन पर धड़ाम हो जाती है.
देखिए दूल्हे का वीडियो-