Viral Video: कछुए के शिकार में मगरमच्छ को मिली नाकामी, कवच के सामने ढीले पड़ गए जबड़े, मौत के मुंह से निकला कछुआ...
Viral Video: Crocodile fails in turtle hunting, jaws loose in front of armor, turtle came out of the mouth of death... Viral Video: कछुए के शिकार में मगरमच्छ को मिली नाकामी, कवच के सामने ढीले पड़ गए जबड़े, मौत के मुंह से निकला कछुआ...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : 'पानी में रह कर मगरमच्छ से बैर' यह कहावत आपने सुनी ही होगी. दरअसल पानी के अंदर सबसे खतरनाक जीवों में जिनकी गिनती होती है उसमें मगरमच्छ सबसे ऊपर आते हैं. उनके शिकार करने का तरीका इतना घातक होता है कि किसी का भी इससे बच पाना काफी मुश्किल होता है. कुछ ऐसा ही वीडियो में आप देख सकते हैं कि कछुआ आराम से सो रहा है. इसी दौरान एक मगरमच् की नजर उस पर पड़ जाती है और भूख के कारण वह उसका शिकार करने की सोचता है.इसके बाद मगरमच्छ, कछुए पर अटैक करता है और अपने जबड़े में डाल लेता है. यहां शिकारी शिकार को निगलने की कोशिश करता है, लेकिन कछुए के कवच के आगे उसके जबड़े ढीले पड़ जाते हैं और जैसे ही कछुए को मौका मिलता है और स्लिप होकर बाहर निकल आता है.
यहां देखिए वीडियो: