Anjali Arora Viral News : कच्चा बादाम गर्ल Anjali Arora को देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़, तभी हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख एक्ट्रेस को आया गुस्सा- देखें वीडियो...
Anjali Arora Viral News: Crowd gathered to see the raw almond girl Anjali Arora, only then something happened, seeing which the actress got angry – watch the video… Anjali Arora Viral News : कच्चा बादाम गर्ल Anjali Arora को देखने के लिए उमड़ पड़ी भीड़, तभी हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख एक्ट्रेस को आया गुस्सा- देखें वीडियो...




Anjali Arora Viral News :
नया भारत डेस्क : Anjali Arora सन 2022 में गूगल में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस बन गई है. 'कच्चा' बादाम वीडियो में शानदार डांस कर एक्ट्रेस रातोरात फेमस हो गई थी. हाल ही में एक्ट्रेस अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक्ट्रेस सिक्योरिटी को गार्ड लगाती नजर आ रही हैं. (Anjali Arora Viral News)
Anjali Arora के वीडियो और फोटो अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होते रहते है. एक्ट्रेस के किलर डांस के दीवाने है. वीडियो वायरल होते ही कुछ लोग अंजलि अरोड़ा के लिए फैंस लुटाते है तो कुछ उन्हें आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. (Anjali Arora Viral News)
फैन ने की कर दी हरकत
दरअसल अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर अंजलि अरोड़ा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे साफ़ तौर पर देखा जा रहा है की एक्ट्रेस एक रेस्टोरेंट के बाहर बैठी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ सेल्फी क्लिक कराने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ जाती है. और भीड़ बेकाबू हो जाती है. अंजलि अरोड़ा को देख फैंस खुद को काबू नहीं कर पाते है और एक्ट्रेस के पास पहुंच जाते है. इस दौरान फैंस के ज्यादा करीब आते ही सिक्योरिटी गार्ड उन पर पानी फेंकता है। गार्ड की इस गन्दी हरकत से एक्ट्रेस नाराज हो जाती है और उन्हें डांट लगा देती है. (Anjali Arora Viral News)
सोशल मीडिया में आई कमेंट की बहार
बताते चले की अंजलि के द्वारा फैंस के प्रति प्यार देख कुछ लोग उन्हें बिहेवियर की तारीफ कर रहे है. तो कुछ ने उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आपको बता दे की एक यूजर्स ने कमेंट कर लिखा की , 'इस गवार को भी देखने भीड़ आई है।' वही दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'ये भारत देश है जहां कोई फेमस होने के लिए अपनी नग्नता का वीडियो बनाके गूगल पर अपलोड करके शुक्रिया बटोरते हैं। (Anjali Arora Viral News)
यहाँ देखें वायरल वीडियो-