Ajab Gajab Love: 62 साल के बुजुर्ग के प्यार में पड़ी 18 साल की लड़की, दिलचस्प है लव स्टोरी...

Ajab Gajab Love: 18 year old girl fell in love with 62 year old man, interesting love story... Ajab Gajab Love: 62 साल के बुजुर्ग के प्यार में पड़ी 18 साल की लड़की, दिलचस्प है लव स्टोरी...

Ajab Gajab Love: 62 साल के बुजुर्ग के प्यार में पड़ी 18 साल की लड़की, दिलचस्प है लव स्टोरी...
Ajab Gajab Love: 62 साल के बुजुर्ग के प्यार में पड़ी 18 साल की लड़की, दिलचस्प है लव स्टोरी...

Ajab Gajab Love :

 

नया भारत डेस्क : प्यार में ना उम्र देखी जाती है और न ही जाति का बंधन (Ajab Gajab Love) होता है.कहते है प्यार करने वाले न तो उम्र देखते और न ही कोई बंधन। कुछ ऐसी ही दिलचस्प लव स्टोरी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसमें 62 साल के बुजुर्ग पर 18 साल की युवती फिदा हो गई। उनकी लव स्टोरी को पढ़कर युवा तपका तो मानों माथा पीट रहा हों। तो वही इंटरनेट इस वीडियों में जमकर कमेंट आ रहे है और बुजूर्ग से इश्क मंत्र पूछे जा रहे है। (Ajab Gajab Love)

40 वर्ष छोटी उम्र की है प्रेमिका

जिस बुजूर्ग की लवस्टोरी इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उसमें दोनो के उम्र में तकरीबन 40 वर्ष का फासला है। इसके बाद भी युवती, दादा जी पर फिदा है और दोनों अपना घर संसार बसा रहे है। पोती की उम्र वाली लड़की से बुजूर्ग का इश्क बेपनाह है। (Ajab Gajab Love)

दुपट्रटा बना प्यार का जरिया

बदलते पहनावे के दौर में आज कम ही लड़किया दुपट्रटे का उपयोग कर रही है, लेकिन दुपट्रटा प्रेम रोग का एक बड़ा साधन रहा है। इसे फिल्मों में भी दुपट्रटा को खूब महत्वं दिया गया है। तो वही एक बार फिर बुजूर्ग की लव स्टोरी का जरिया दुपट्टा सामने आ रहा है।

युवती का कहना है कि उसे दुपट्रटे का बड़ा शौक है, ये दुपट्रटा रगने का काम करते है। वह अक्सर उनके पास दुपट्टा रंगवाने के लिए जाती थी, उसे गिफ्ट में वे दुपट्रटा कई बार दिए है। उनके इस प्यार भरे अदाज से उसे भी प्यार हो गया। (Ajab Gajab Love)

अविवाहित है बुजूर्ग

बुजूर्ग का कहना है कि प्यार की कोई उम्र नही होती। वह अभी अविवाहित है। इस लड़की के जीवन में आने से उसका घर और जीवन दोनों गुलजार है। तो वही इस वीडियों के पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है। (Ajab Gajab Love)