Cheerleaders Viral Video: शख्स ने सबके सामने दिखाया ऐसा डांस, अपने स्टेप्स भूल गईं चीयरलीडर्स, फिर हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख लोगों को आया खूब मजा- यहाँ देखें वीडियो...
Cheerleaders Viral Video: The person showed such a dance in front of everyone, the cheerleaders forgot their steps, then something like this happened, people enjoyed watching the scene – watch the video here… Cheerleaders Viral Video: शख्स ने सबके सामने दिखाया ऐसा डांस, अपने स्टेप्स भूल गईं चीयरलीडर्स, फिर हुआ कुछ ऐसा, नज़ारा देख लोगों को आया खूब मजा- यहाँ देखें वीडियो...




Cheerleaders Viral Video :
नया भारत डेस्क : एक लड़के का वीडियो इन्टरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो अपने इशारों पर चीयरलीडर्स को नचाता हुआ दिख रहा है. लड़का पहुंचा तो मैच देखने था लेकिन वो डांस के लिए चीयरलीडर्स के सामने पहुंच जाता है. देखते ही देखते वो ऐसे-ऐसे स्टेप्स करता है जिसे देख चीयरलीडर्स भी इंप्रेस हो जाती हैं और वो उसी के अंदाज में ढल जाती हैं. मैच चेन्नई सुपर किंग्स का दिखाई पड़ रहा है और लड़का धोनी की टीम का फैन मालूम होता है. (Cheerleaders Viral Video)
चीयरलीडर्स को नचाने लगा लड़का
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आईपीएल मैच के दौरान का है. मैच महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके का है. मैच में पीली जर्सी पहने दर्शक भारी संख्या में आए थे. इसी दौरान एक लड़का चीयरलीडर्स के पास पहुंच गया और अपने ही अंदाज में डांस करने लगा. कुछ ही पल में चीयरलीडर्स की नजर लड़के पर पड़ गई और वे लड़के की स्टेप्स को फॉलो करने लगीं. लड़का एक के बाद एक कई डांस स्टेप्स करता है और सभी चीयरलीडर्स अपना डांस छोड़कर उसके डांस को फॉलो करना शुरू कर देती हैं. देखते ही देखते दर्शकों में हल्ला मच गया और सभी चीयरलीडर्स को देखने लगे. (Cheerleaders Viral Video)
ट्विटर पर देखिए वीडियो को-