Desi Jugaad Viral News : शख्स ने खाना रखने के लिए बना दिया घुमने वाली डाइनिंग, देसी जुगाड़ देख हर कोई रह गया दंग- देखें विडियो...
Desi Jugaad Viral News: A person made a traveling dining room to store food, everyone was stunned to see the desi Jugaad - watch video... Desi Jugaad Viral News : शख्स ने खाना रखने के लिए बना दिया घुमने वाली डाइनिंग, देसी जुगाड़ देख हर कोई रह गया दंग- देखें विडियो...




Desi Jugaad Viral News :
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर कई वीडियोज वायरल होती रहती हैं। जिसमें कई लोग परिशानियों को जुगाड़ से हल कर लेते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें उपयोगकर्ताओं को उस व्यक्ति के अनूठे प्रतिभा की सराहना करने पर मजबूर कर दिया है। इस वीडियो में भोजन के बर्तन रखने के लिए साइकिल के टायर की घूमने वाली अजीब-गरीब टेबल का उपयोग करते हुए दिखाया गया है। क्या आपको भी यह अजीब लग रहा है? वीडियो देखने के बाद आपकी राय बदल सकती है। (Desi Jugaad Viral News)
जुगाड़ से बना डाली घूमने वाली डाइनिंग टेबल
तीन दिन पहले इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में अब्दुल आराम से एक स्टूल पर बैठा हुआ है, जिसमें सलाद, मछली करी, दाल, और उबले अंडे जैसे विभिन्न प्रकार के व्यंजन साइकिल के टायर पर बड़े करीने से रखे हुए हैं। एक साधारिता भरे स्पिन के साथ, वह अपनी पसंद के किसी भी व्यंजन को बड़े आराम से चुन सकता है, जिससे उसका भोजन का समय एक स्वादिष्ट अनुभव में बदल जाता है। (Desi Jugaad Viral News)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो-