Workout Viral Video: जिम में 80 साल की उम्र में भी वर्कआउट करती है ये महिला, वायरल हुई बुजुर्ग महिला की वीडियो....
Workout Viral Video: This woman works out in the gym even at the age of 80, video of the elderly woman went viral.... Workout Viral Video: जिम में 80 साल की उम्र में भी वर्कआउट करती है ये महिला, वायरल हुई बुजुर्ग महिला की वीडियो....




Workout Viral Video :
नया भारत डेस्क : बॉडी फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करना जरूरी है जहां कुछ लोग बॉडी को हेल्दी और फिट रखने के लिए वर्कआउट करते नजर आते हैं वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने आलस के कारण डेली वर्कआउट नहीं करते . लेकिन वायरल हो रहे वीडियो को देख शायद उनमें भी जोश आ जाएं. कहते है उम्र महज एक नंबर है और इसी बात को एक 80 वर्षीय महिला ने इसे साबित किया है. (Workout Viral Video)
वायरल हो रहे वीडियो में महिला पूरे जोश के साथ एक्सरसाइज करते नजर आती है. महिला को हैंगिंग लेग रेज करते देखा जा सकता है. एक्स पर वीडियो को पोस्ट करते हुए सोमर्स ने लिखा, “मैं सचमुच ऐलेन को देखकर दंग रह गया. वह 80 साल की हैं और मजबूत हैं. (Workout Viral Video)