Funny Viral News : कभी नहीं देखा होगा ऐसा रिपोर्टर, पानी की गहराई बताने नदी में ही कूद गया- यहाँ देखे वीडियो...
Funny Viral News: Never seen such a reporter, jumped into the river to tell the depth of the water - watch the video here... Funny Viral News : कभी नहीं देखा होगा ऐसा रिपोर्टर, पानी की गहराई बताने नदी में ही कूद गया- यहाँ देखे वीडियो...




Funny Viral News :
नया भारत डेस्क : आप लोगों ने पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब के बारे में जरुर सुना होगा या देखा होगा. कराची रेलवे स्टेशन पर मजेगार रिपोर्टिंग के लिए चांद नवाब सोशल मीडिया पर मशहूर हो गए थे. उनकी प्रसिद्धि इतनी बढ़ गई थी कि सलमान खान की फिल्म में भी उनके अंदाज को कॉपी किया गया था. अब चांद नवाब जैसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें देख सकते हैं कि वो तूफान में किस तरह मजेदार रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इतना ही नहीं वो नदी में कूदकर और पानी की गहराई मापकर भी लोगों को दिखा रहे हैं. रिपोर्टर का यह तूफानी अंदाज एक बार फिर पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब की याद दिला रहा है. (Funny Viral News)
एक और चांद नवाब आया सामने
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कह रहा है, “पानी कितनी गहरा आज मैं आपको यह बताऊंगा. कैमरामैन आपको दिखाएगा कि मछुआरों ने अपनी किश्तियों को कैसे किनारे खड़ा किया हुआ है. मैं पानी में कूदकर आपको बताऊंगा कि ये कितना गहरा है और कितने नीचे तक जाना पड़ता है.” इतना कहकर पाकिस्तानी रिपोर्ट नदी में कूद जाता है और वहीं से रिपोर्टिंग करने लगता है. साथ ही वो ये भी बताता है कि पानी इतना गहरा हो चुका है इसके आगे सभी मसले फेल हो चुके हैं. इस रिपोर्टर का नाम अब्दुर रहमान है और वो कराची का रहने वाला है. (Funny Viral News)
यहां देखें वीडियो:-