Viral Video Action: चलती स्कूटी पर सरेआम नहाते हुए जा रही थी लड़की, Video सामने आया तो पुलिस ने लिया ये एक्शन- देखें VIDEO...
Viral Video Action: The girl was going to take a bath in public on a moving scooty, when the video surfaced, the police took this action- watch VIDEO... Viral Video Action: चलती स्कूटी पर सरेआम नहाते हुए जा रही थी लड़की, Video सामने आया तो पुलिस ने लिया ये एक्शन- देखें VIDEO...




Viral Video Action :
नया भारत डेस्क : मई की गर्मी कहर ढा रही है। इस समय गर्मी की वजह से हर आदमी परेशान है सड़कों पर निकलने से डर रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आजकल फेमस होने या वायरल होने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। कोई सड़कों पर नाच रहा है तो कोई प्रैंक के नाम पर अश्लीलता फैला रहा है। इन दिनों पूरा गर्मी के प्रकोप से हलाकान है और गर्मी भगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक लड़का और लड़की स्कूटी रोक कर बीच रास्ते में ही नहाने लग गए। दोनों के पास एक बाल्टी पानी है जिससे दोनों नहाने लगे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे इस युवक का नाम आदर्श शुक्ला है और वह चुभती-जलती गर्मी का मौसम आया, इस विज्ञापन पर रील बना रहा है।
देखे वीडियो :