Video: माइकल जैक्सन के अंदाज में भांगड़ा करते शख्स ने गजब डांस से काट दिए धर्राटे...जिसे देख सभी ने एक स्वर में कहा.... देखें ये लाजवाब वीडियो...
Video: A man doing Bhangra in the style of Michael Jackson cut off his snoring with a wonderful dance ... Seeing which everyone said in one voice ... Watch this wonderful video ... Video: माइकल जैक्सन के अंदाज में भांगड़ा करते शख्स ने गजब डांस से काट दिए धर्राटे...जिसे देख सभी ने एक स्वर में कहा.... देखें ये लाजवाब वीडियो...




Dance Ka Video:
नया भारत डेस्क : अपने यूनिक डांसिंग स्टाइल से मशहूर हुए बाबा जैक्सन नियमित अंतराल पर फैन्स के लिए नए-नए वीडियो लेकर आते हैं. उनके सारे डांस वीडियो देखने लायक होते हैं क्योंकि सभी में उनकी डांसिंग स्टाइल कमाल की होती है. बाबा जैक्सन के डांस को सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी पसंद करते हैं. अब वो फिर से एक डांस वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें वो माइकल जैक्सन के अंदाज में भांगड़ा करते दिख रहे हैं.
बाबा जैक्सन का यूनिक भांगड़ा
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हमेशा की तरह बाबा जैक्सन यानी युवराज सिंह माइकल जैक्सन के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ कई पंजाबी डांसर नजर आ रहे हैं. देखते ही देखते ढोल की आवाज पर सभी भांगड़ा शुरू करते हैं.
यहां देखिए कमाल की डांसिंग