Metro Ka Video: मेट्रो में आमने-सामने बैठकर एक दूसरे को ही ताव देने लगे दो पैसेंजर, फिर जो हुआ, नज़ारा देख आपके भी उड़ जायेंगे होश, देखें विडियो...

Metro Ka Video: Two passengers sitting face to face in the metro started making fun of each other, then what happened next, you too will be shocked to see the scene, watch the video... Metro Ka Video: मेट्रो में आमने-सामने बैठकर एक दूसरे को ही ताव देने लगे दो पैसेंजर, फिर जो हुआ, नज़ारा देख आपके भी उड़ जायेंगे होश, देखें विडियो...

Metro Ka Video: मेट्रो में आमने-सामने बैठकर एक दूसरे को ही ताव देने लगे दो पैसेंजर, फिर जो हुआ, नज़ारा देख आपके भी उड़ जायेंगे होश, देखें विडियो...
Metro Ka Video: मेट्रो में आमने-सामने बैठकर एक दूसरे को ही ताव देने लगे दो पैसेंजर, फिर जो हुआ, नज़ारा देख आपके भी उड़ जायेंगे होश, देखें विडियो...

Metro Viral News :

 

नया भारत डेस्क : मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन सुर्खियां बटोरते हैं. यहां कभी किसी के बीच सीट को लेकर लड़ाई हो जाती है तो कभी कोई मेट्रो में ही डांस शुरू कर देता है. कई बार मेट्रो में लोग स्टंट भी करते दिखे हैं तो कई प्रैंक करने में भी पीछे नहीं रहते. अभी फिर से दिल्ली मेट्रो का ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो पैसेंजर के बीच किसी बात को लेकर गरमा-गरमी हो रही है. देखते ही देखते दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि हर कोई हैरान रह गया. दोनों आपस में एक दूसरे के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल करने लगे. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Metro Viral News)

मेट्रो में भिड़े दो पैसेंजर

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो में सीट की कोई कमी नहीं है सब आराम से बैठे हुए हैं. एक लड़का दोनों पैरों को चढ़ाकर सीट पर बैठा हुआ है. मालूम होता है उसे देख बगल वाला पैसेंजर असहज महसूस कर रहा है. फिर क्या था दोनों में विवाद शुरू हो गया. एक ने कहां ‘तेरे कान बज रहे हैं.’ तो वहीं दूसरे ने कहा, ‘तेरा मुंह बज रहा है.’ दोनों के बीच काफी देर तक क्लेश चलता रहा है. कई बार लगा कि दोनों में मारपीट भी शुरू हो जाएगी. लेकिन दोनों एक दूसरे पर जुबानी हमला करते रहे. अंत में दोनों के बीच किसी ने बीच बचाव किया और मामले को शांत कराया. (Metro Viral News)

एक्स पर देखिए वीडियो को-