Bride Groom Viral Video: दूल्हा-दुल्हन करीब में ही खड़े हैं और स्क्रीन पर चला दिया ऐसा वीडियो की नजर पड़ते ही पूरी तरह शर्मिंदा हो गये दूल्हा-दुल्हन-देखे ये वायरल विडियो....

Bride Groom Viral Video: The bride and groom are standing close to each other and on seeing such a video played on the screen, the bride and groom were completely embarrassed – see this viral video…. Bride Groom Viral Video: दूल्हा-दुल्हन करीब में ही खड़े हैं और स्क्रीन पर चला दिया ऐसा वीडियो की नजर पड़ते ही पूरी तरह शर्मिंदा हो गये दूल्हा-दुल्हन-देखे ये वायरल विडियो....

Bride Groom Viral Video: दूल्हा-दुल्हन करीब में ही खड़े हैं और स्क्रीन पर चला दिया ऐसा वीडियो की नजर पड़ते ही पूरी तरह शर्मिंदा हो गये दूल्हा-दुल्हन-देखे ये वायरल विडियो....
Bride Groom Viral Video: दूल्हा-दुल्हन करीब में ही खड़े हैं और स्क्रीन पर चला दिया ऐसा वीडियो की नजर पड़ते ही पूरी तरह शर्मिंदा हो गये दूल्हा-दुल्हन-देखे ये वायरल विडियो....

Bride Groom Video:

 

नया भारत डेस्क : विवाह के सीजन में तादाद और भी ज्यादा बढ़ जाती है. मगर कुछ ही होते हैं जो किसी खास वजह से आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो विवाह से जुड़ा है, मगर इसमें ऐसा कुछ हुआ कि दूल्हा-दुल्हन ही अंदर तक हिल गए.

हिल गए दूल्हा-दुल्हन

सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात बैंक्वेट हॉल में पहुंच चुकी है. दूल्हा-दूल्हन एक-दूसरे के करीब खड़े हैं. वरमाला से जुड़ी रस्म भी पूरी कर ली गई है. दोनों बहुत खुश हैं. मगर ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं चली. दरअसल किसी ने तभी बैंक्वेट हॉल में लगी बड़ी स्क्रीन पर दूल्हा-दुल्हन का वीडियो चला दिया. वीडियो प्री वेडिंग वाला चलाया गया है. इसमें दोनों एक-दूसरे की बाहों में हैं. फ्रेम में सबकुछ ठीक नजर आता है कि तभी सबकुछ बदल गया. दरअसल तभी स्क्रीन पर दोनों किस करते हुए नजर आ गए.

वायरल हुआ दुल्हन का वीडियो