Thief Video: बस में चढ़ रहे युवक का बटवा मार दिया शख्स, चोरी का तरीका देख पकड़ लेंगे माथा- देखें विडियो...
Thief Video: The man hit the wallet of a young man who was boarding the bus, after seeing the method of theft, he will arrest you - watch the video... Thief Video: बस में चढ़ रहे युवक का बटवा मार दिया शख्स, चोरी का तरीका देख पकड़ लेंगे माथा- देखें विडियो...




Thief Video:
नया भारत डेस्क : भीड़-भाड़ वाले इलाके में चोरी की घटनाएं खूब घटती है. बस और ट्रेन के लिए जमा भीड़ का भी फायदा चोरों का गैंग खूब उठाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जो एक शातिर चोर से जुड़ा हुआ है. इसमें वो चुपचाप बस में चढ़ने की लाइन में लग जाता है और मौका देखते ही पॉकेट मार लेता है. चोरी का यह वीडियो हर किसी के होश उड़ा रहा है. (Thief Video)
भीड़ में जाकर उड़ा लिए पैसे
आपने कहीं ना कहीं ये खबर जरूर सुनी होगी कि भीड़ में चोर ने किसी का पॉकेट मार लिया. अभी जो वीडियो सामने आया है उसमें इसी तरह का दृश्य नजर आ रहा है. वायरल वीडियो दिखाता है कि बस स्टॉप पर एक बस आकर रुकती है. वहां पहले से ही यात्रियों की भीड़ जमा होती है. जैसे ही बस रुकती है सभी उसमें घुसने जद्दोजहद करने लगते हैं. इसी बीच एक चोर भी भीड़ में घुस जाता है. वो सामने वाले शख्स के पॉकेट में हाथ डाल देता है और पैसे निकालने लगता है. बस पर चढ़ने के प्रोसेस के दौरान ही चोर उसका सारा पैसा उड़ा ले जाता है. (Thief Video)
देखें वीडियो को यहां-