Couple Love Video: चलती बाइक पर रोमांस करते नज़र आये प्रेमी जोड़ा, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो...

Couple Love Video: The loving couple was seen romancing on a moving bike, everyone was stunned to see the scene – watch the video... Couple Love Video: चलती बाइक पर रोमांस करते नज़र आये प्रेमी जोड़ा, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो...

Couple Love Video: चलती बाइक पर रोमांस करते नज़र आये प्रेमी जोड़ा, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो...
Couple Love Video: चलती बाइक पर रोमांस करते नज़र आये प्रेमी जोड़ा, नज़ारा देख हर कोई रह गया दंग- देखें वीडियो...

Couple Love Video : 

 

नया भारत डेस्क : कभी ट्रेन में कपल रोमांस देखने को मिल रहा है तो कभी मेट्रो में कपल किस करता नजर आता है. कभी-कभी रोड पर दौड़ती बाइक पर ही कपल रोमांस करते हुए नजर आता है. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, इसमें कपल ने ऐसी हरकत की दोनों का वीडियो आते ही वायरल हो गया. (Couple Love Video)

दिल्ली में कपल का वीडियो वायरल

बताया जाता है कि वीडियो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगोलपुरी के पास आउटर रिंग रोड फ्लाइओवर का है. वायरल हो रहे 19 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेज रफ्तार में बाइक दौड़ा रहा है. उसकी प्रेमिका भी बाइक पर बैठी है. मगर उसके बैठने का तरीक किसी को भी अजीब लग सकता है और दूसरों की जान को भी मुसीबत में डालता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी ने प्रेमिका को पीछे बैठाने की बजाय अपनी गोद में बिठाया है. प्रेमिका ने भी उसे बाहों में भर रखा है. दोनों चलती बाइक पर ऐसे रोमांस कर रहे हैं मानो घर में हो. (Couple Love Video)

बाइक पर रोमांस करने लगी प्रेमिका

आगे देख सकते हैं कि जैसे ही प्रेमिका को पता चला कि पीछे आ रही कार में बैठा कोई शख्स उसका वीडियो बना रहा है. वो तुरंत अपना मुंह छिपाने को कोशिश करने लगी. वो लगातार हाथ के इशारे से शख्स को वीडियो नहीं बनाने के लिए कहती है. मगर शख्स उसकी हरकते कैमरे में कैद किए बगैर नहीं रुकता. इसमें आगे देखेंगे कि प्रेमी की गोद में बैठी प्रेमिका इसके बाद भी नहीं रुकती और बाइक पर रोमांस करती नजर आती है. (Couple Love Video)

यहां देखें वीडियो-