CG ACCIDENT NEWS : बस और पिकअप वाहन के बीच ज़ोरदार टक्कर, कई लोग घायल
जगदलपुर। शहर में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में करीब 7 लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर आशना ग्राम पंचायत के नजदीक सामने से आ रही बस और मुर्गी से भरी पिकअप




जगदलपुर। शहर में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में करीब 7 लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर आशना ग्राम पंचायत के नजदीक सामने से आ रही बस और मुर्गी से भरी पिकअप में सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर उसे रेस्क्यू करना पड़ा।
गाड़ी में बुरी तरह फंसे गाड़ी चालक को बाहर निकालकर मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया। वहीं, यात्री बस के भी 6 लोगों को चोट आई है जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया है। लगातार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे हो रहे हैं और कई ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के बावजूद भी रफ्तार पर निगरानी नहीं होने की वजह से यहां आम लोगों को अपनी जिंदगी गवा कर बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। हालांकि आसना में हुए इस हादसे में तेज रफ्तार को वजह माना जा रहा है। फिलहाल सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।