WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के लिए काम की खबर, 512 नही... अब ग्रुप में ऐड कर सकेंगे इतने हजार मेंबर्स, और फीचर्स भी जानिए....

WhatsApp Update 2022, WhatsApp New Feature, WhatsApp increases group chat limit to 1,024 participants डेस्क. दुनिया में वैसे तो बहुत से मनोरंजन और चैटिंग के ऐप्स और प्लेटफार्म मौजूद हैं. जिनका इस्तेमाल बहुत से लोगों द्वारा किया जाता है. लेकिन एक ऐप ऐसा है जिसका उपयोग लगभग सभी करते हैं. और वह ऐप सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी है. हम बात कर रहे हैं वॉट्सअप की. समय-समय पर व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है. हाल ही में वॉट्सअप ने एक नया फीचर जारी किया है. जिसके बारे में चुनकर यूजर्स काफी खुश हैं. 

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के लिए काम की खबर, 512 नही... अब ग्रुप में ऐड कर सकेंगे इतने हजार मेंबर्स, और फीचर्स भी जानिए....
WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के लिए काम की खबर, 512 नही... अब ग्रुप में ऐड कर सकेंगे इतने हजार मेंबर्स, और फीचर्स भी जानिए....

WhatsApp Update 2022, WhatsApp New Feature, WhatsApp increases group chat limit to 1,024 participants

 

डेस्क. दुनिया में वैसे तो बहुत से मनोरंजन और चैटिंग के ऐप्स और प्लेटफार्म मौजूद हैं. जिनका इस्तेमाल बहुत से लोगों द्वारा किया जाता है. लेकिन एक ऐप ऐसा है जिसका उपयोग लगभग सभी करते हैं. और वह ऐप सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी है. हम बात कर रहे हैं वॉट्सअप की. समय-समय पर व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है. हाल ही में वॉट्सअप ने एक नया फीचर जारी किया है. जिसके बारे में चुनकर यूजर्स काफी खुश हैं. 

 

WhatsApp ट्रैकर WABetaInfo ने ट्विटर पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि इस फीचर को WhatsApp ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए पेश किया है जो कि एंड्रॉयड और iOS दोनों यूज़र्स के लिए है. इससे पहले बीटा यूज़र्स के लिए डॉक्यूमेंट को कैप्शन के साथ शेयर करने वाला फीचर दिया गया है. इसके साथ ही इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है. 

 

जिसमें देखा जा सकता है कि WhatsApp यूजर को एक ग्रुप में 1024 लोगों को एड करने की सुविधा दे रहा है. इससे पहले जून में इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म ने ग्रुप में 512 तक पार्टिसिपेंट्स को जोड़ने की सुविधा पेश की थी. इसके अलावा यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स लेकर आ रही है. व्हाट्सएप 2GB तक की फाइल को शेयर करने का भी अपडेट जारी करने वाला है.