Comedy Viral News : सुबह जल्दी उठने के लिए शख्स ने लगा लिया खतरनाक अलार्म, जैसे ही बजा, चारो खाने हो गये चित, नज़ारा देख लोटपोट हो जायेंगे आप- देखें विडियो...
Comedy Viral News: In order to wake up early in the morning, a person set a dangerous alarm, as soon as it rang, all four were shocked, you will be ecstatic after seeing the sight - watch the video... Comedy Viral News : सुबह जल्दी उठने के लिए शख्स ने लगा लिया खतरनाक अलार्म, जैसे ही बजा, चारो खाने हो गये चित, नज़ारा देख लोटपोट हो जायेंगे आप- देखें विडियो...




Comedy Viral News :
नया भारत डेस्क : रात में सोने से पहले अधिकतर लोग अलार्म में टाइम सेट करते हैं जिससे कि उन्हें सुबह उठने में कोई दिक्कत न हो और वो आराम से अपनी नींद पूरी कर सकें. लेकिन कभी-कभार नींद इतनी गहरी होती है कि हमारी आंख नहीं खुलती. नींद खुलती है तो घड़ी की सुइयां देखकर हमारे होश उड़ जाते हैं, क्योंकि हम काफी लेट हो चुकें होते हैं. जैसा कि जानते है दुनिया में जुगाड़ करने वालों कि कोई कमी नहीं, वायरल हो रहे वीडियो में एक ऐसा अलार्म देखने को मिल रहा जो न केवल इंसानों की बल्कि कुम्भकर्ण की भी नींद उड़ा देगा. जी हां, वायरल वीडियो देख सब हैरान है. (Comedy Viral News)
यहां देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरीके से एक अलार्म लोगों को जगाने में लगा हुआ है. इसमें अलग-अलग तरीके के खतरनाक अलार्मों को बजते देखा जा सकता है. लगातार बजने के कारण लोग अपनी अधूरी नींद को पूरा नहीं कर पा रहे और दोबारा सोने की हिम्मत नहीं कर रहे. अलार्म की आवाज इतनी तेज है कि वो आपके कान के पर्दे तक फाड़ सकती है. किसी की नींद उड़ा सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अलार्म में एक हाथ लगा होता है. जैसे ही अलार्म बजना शुरू होता है, तो ये हाथ तेजी से गोल-गोल घूमने लगता है और सो रही महिला को थप्पड़ मारने लगता है.