Bride Groom Video: जयमाला होते ही दुल्हे का नही रहा ख़ुशी का ठिकाना, उछल-उछल कर करने लगा डांस, देखें मजेदार विडियो...

Bride Groom Video: As soon as the garland was worn, the groom became overjoyed, started jumping and dancing, watch the funny video... Bride Groom Video: जयमाला होते ही दुल्हे का नही रहा ख़ुशी का ठिकाना, उछल-उछल कर करने लगा डांस, देखें मजेदार विडियो...

Bride Groom Video: जयमाला होते ही दुल्हे का नही रहा ख़ुशी का ठिकाना, उछल-उछल कर करने लगा डांस, देखें मजेदार विडियो...
Bride Groom Video: जयमाला होते ही दुल्हे का नही रहा ख़ुशी का ठिकाना, उछल-उछल कर करने लगा डांस, देखें मजेदार विडियो...

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : शादियों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर छाये रहते है. इनमें कभी दूल्हा-दुल्हन अलग अंदाज दिखाकर छा जाते हैं तो कभी रस्मों के दौरान ऐसी फनी घटनाएं हो जाती है जिन्हें देखते ही हंसी आ जाती है. अभी शादी से ही जुड़ा एक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखेंगे कि जयमाला होते ही दूल्हा खुश हो जाता है और डीजे पर जाकर डांस शुरू कर देता है. (Bride Groom Video)

दूल्हे ने शुरू किया डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम होता है कि जयमाला से जुड़ी रस्म थोड़ी देर पहले ही संपन्न हुई है. सभी डीजे पर डांस करने में जुटे हैं. इतने में दूल्हा-दुल्हन को भी डांस वाली जगह पर लाया जाता है. फिर क्या था दूल्हा खुद को रोक नहीं पाया और कूद-कूदकर डांस करने लगा. दूसरी ओर दुल्हन एक ही जगह पर खड़ी है और कोई रिएक्शन नहीं दे रही है. दूल्हा एकाएक जाकर दुल्हन को डांस के लिए खींचने लगता है. लेकिन दु्ल्हन के चेहरे से साफ पता चल रहा है उसे डांस में कोई दिलचस्पी नहीं है. काफी रिक्वेस्ट के बाद उसने थोड़ा डांस किया और वापस अपनी जगह पर चली गई. (Bride Groom Video)

यहां देखिए इस वीडियो को-