Bike Chor Viral News: चोर ने चालाकी के साथ चुरा रहा था बाइक, तभी आ पहुंचा बाइक का मालिक, फिर- देखें वीडियो...

Bike Chor Viral News: The thief was cleverly stealing the bike, then the owner of the bike arrived – watch the video… Bike Chor Viral News: चोर ने चालाकी के साथ चुरा रहा था बाइक, तभी आ पहुंचा बाइक का मालिक- देखें वीडियो...

Bike Chor Viral News: चोर ने चालाकी के साथ चुरा रहा था बाइक, तभी आ पहुंचा बाइक का मालिक, फिर- देखें वीडियो...
Bike Chor Viral News: चोर ने चालाकी के साथ चुरा रहा था बाइक, तभी आ पहुंचा बाइक का मालिक, फिर- देखें वीडियो...

Bike Chor Ka Video: 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हमें बहुत हंसी आती है तो कई बार हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाता है. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो एक चालाक चोर से जुड़ा है, जो बाइक चुराने पहुंचा था. मगर दस सेकंड में ही बेचारे का सारा मिशन फेल हो गया. उसकी बुरी तरह पिटाई अलग से हो गई. हालांकि फ्रेम ये सब देखकर हंसी भी बहुत आती है. (Bike Chor Viral News)

बाइक चुराने पहुंचा चोर

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों व्यूज बटोर चुके इस वीडियो में देखेंगे कि एक बाइक सड़क किनारे खड़ी है. उसका मालिक दुकान से सामान लेने पहुंचा था. इधर चोरी की तलाश में घूम रहे चोर की नजर तुरंत उस बाइक पर पड़ी. उसने आसपास नजर दौड़ाई तो कोई नजर नहीं आया. अब चोर संतुष्ट हो चुका था कि बाइक का मालिक आसापस नहीं है. वो धीरे से बाइक के करीब पहुंचा और कोई वायर खोजने लगा. (Bike Chor Viral News)

चोर पर थी मालिक की पैनी नजर

फ्रेम में आगे देखेंगे कि पहली बार में वायर नहीं टूटा तो चोर थोड़ी दूर जाकर खड़ा हो गया. अब एक लम्हा ठहरा और दोबारा बाइक के करीब पहुंचा और फिर से वायर खोजने लगा. मालूम होता है कि वायर उसके हाथ में आ गया और वो उसे खींचने लगा. चोर को लगा कि अब वो आराम से बाइक पर हाथ साफ कर लेगा. मगर बाइक के मालिक उसपर पैनी नजर थी. वो भांप गया कि आसपास घूम रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि चोर है.

चारों खाने चित हुआ चोर

फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया सबसे ज्यादा मजेदार लगेगा. देख सकते हैं कि चोर बाइक उड़ा पाता कि गोली की रफ्तार से मालिक आ धमका. उसने हवा में उड़कर ऐसी किक मारी कि चोर चारों खाने चित हो गया. उसकी खूब पिटाई कर दी. बेचारा फिर उठ ही नहीं पाया. (Bike Chor Viral News)

यहां देखें वीडियो-