Thief Viral News: दुकान में चोरी छिपे घुस रहा था चोर, तभी मालिक ने देख लिया, फिर जो हुआ...- देखे वीडियो...

Thief Viral News: The thief was secretly entering the shop, then the owner saw it, then what happened... - watch video... Thief Viral News: दुकान में चोरी छिपे घुस रहा था चोर, तभी मालिक ने देख लिया, फिर जो हुआ...- देखे वीडियो...

Thief Viral News: दुकान में चोरी छिपे घुस रहा था चोर, तभी मालिक ने देख लिया, फिर जो हुआ...- देखे वीडियो...
Thief Viral News: दुकान में चोरी छिपे घुस रहा था चोर, तभी मालिक ने देख लिया, फिर जो हुआ...- देखे वीडियो...

Thief Viral News :

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर चोरी से जुड़े वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. इनमें चोरों का अलग-अलग तरीका देखने को मिलता है. वे चीजें चुकाने के लिए ऐसी-ऐसी ट्रिक अपनाते हैं जिसे देख हर कोई चौंक जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो चोरी की घटना से ही जुड़ा है. इसमें एक चोर ने ऐसा प्लान बनाया जो अंजाम देने से पहले ही विफल हो गया. फ्रेम में जिस तरह का नजारा कैद हुआ वो वाकई में किसी को भी हंसा सकता है. (Thief Viral News)

चोर का फनी अंदाज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि एक चोर पिछले कई दिनों से चोरी का प्लान बनाता है. अंत में उसने एक दुकान में लूट मचाने का प्लान फाइनल किया. उसने सोचा जब दुकानदार शॉप को बंद कर देगा तब वो अपने प्लाम को अंजाम तक पहुंचाएगा. रात हो गई और चोर ने दुकान में घुसने का रास्ता भी ढूंढ लिया. मगर उसने जैसे ही खुफिया रास्ते से दुकान में घुसने की कोशिश की दुकानदार उसने सामने ही खड़ा मिला. दुकानदार से नजरें चार होते ही चोर सहम गया और धीरे-धीरे उस रास्ते से बाहर आ गया जहां से उसने एंट्री ली थी. (Thief Viral News)

देखिए इस वीडियो को-