Giant Anaconda Viral News : विशालकाय एनाकोंडा को पहले पकड़ा, फिर Kiss करने लगा शख्स, फिर जो हुआ, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें विडियो...
Giant Anaconda Viral News: The man first caught the giant anaconda, then started kissing it, what happened next, you will get goosebumps after seeing the scene - watch the video... Giant Anaconda Viral News : विशालकाय एनाकोंडा को पहले पकड़ा, फिर Kiss करने लगा शख्स, फिर जो हुआ, नज़ारा देख रोंगटे खड़े हो जायेंगे- देखें विडियो...




Giant Anaconda Viral News :
नया भारत डेस्क : सांपों में सबसे बड़ी प्रजाती एनाकोंडा की है. ये इतने खतरनाक होते हैं कि किसी इंसान को भी निगल सकते हैं. सोशल मीडिया पर एनाकोंडा से जुड़ा एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देख सभी हैरान हैं. इस वीडियो में एक शख्स दिख रहा है, जिसने न सिर्फ एक खतरनाक एनाकोंडा को पकड़ा, बल्कि उसे किस भी करने लगा. इसे देखकर लोग दंग रह गए और कमेंट्स व लाइक्स की बाढ़ आ गई. (Giant Anaconda Viral News)
यहाँ देखें विडियो-
ऐसे पकड़ा एनाकोंडा
वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरीके से एनाकोंडा गंदे पानी में छिपा रहता है. ये आदमी इसे अपने मुंह से पकड़ता है, इसमें एनाकोंडा अपने आप को छुड़ाने के लिए बहुत मशक्कत करता हुआ दिखायी देता है. अंत में वो शख्स उसे काबू में कर लेता है और पकड़ते हुए चूमता है, इसके बाद वो उसे हवा में उठा लेता है. (Giant Anaconda Viral News)