Wild Animal Viral News: अचानक लोगों पर भड़क उठा जंगली हाथी, फिर दौड़ा - दौड़ाकर कर दिया ऐसा हाल- देखें विडियो...

Wild Animal Viral News: Suddenly the wild elephant got angry at the people, then ran away and did this - watch the video... Wild Animal Viral News: अचानक लोगों पर भड़क उठा जंगली हाथी, फिर दौड़ा - दौड़ाकर कर दिया ऐसा हाल- देखें विडियो...

Wild Animal Viral News: अचानक लोगों पर भड़क उठा जंगली हाथी, फिर दौड़ा - दौड़ाकर कर दिया ऐसा हाल- देखें विडियो...
Wild Animal Viral News: अचानक लोगों पर भड़क उठा जंगली हाथी, फिर दौड़ा - दौड़ाकर कर दिया ऐसा हाल- देखें विडियो...

Hathi Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : वाइल्ड एनिमल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखें जाते है. कभी जानवरों का खूंखार रूप देखने को मिलता है तो कभी उनका प्यार भरा रूप भी दिखाई देता है. इनमें सबसे आगे हाथी और बंदर जैसे जानवर होते हैं. बंदर जहां अपनी शरारतों के लिए जाना जाता है तो वहीं हाथी अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है. लेकिन एक बार अगर हाथी को गुस्सा आ जाए तो फिर उससे खतरनाक जानवर कोई दूसरा नहीं हो सकता है. अभी हाथी के गुस्से से ही जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें हाथी दो लोगों को अपना गुस्सैल रूप दिखा रहा है. (Wild Animal Viral News)

हाथी ने दिखाया रौद्र रूप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह हाथी जंगल में दिखे दो लोगों पर गुस्सा हो जाता है. वो उन्हें जंगल में ही मारने के लिए दौड़ा लेता है. जंगल से निकलकर दोनों सड़क पर दौड़ने लगते हैं. दोनों को मालूम था कि अगर एक बार हाथी के चंगुल में फंस गए तो बच पाना मुश्किल होगा. इतने में भागते हुए एक बंदा लड़खड़ाकर गिर जाता है और हाथी की पकड़ में आ जाता है. हाथी उससे पास जाता है और हल्का किक मारता है. दूसरी ओर दूसरा बंदा भाग जाता है. ऐसा महसूस होता है कि पकड़ में आए शख्स को हाथी छोड़ेगा नहीं मगर उसने उसे बिना नुकसान पहुंचाए ही जाने दिया. (Wild Animal Viral News)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखें-