Girls Dance Viral News : लड़की ने साड़ी पहनकर ढाया कहर, 'ससुराल गेंदा फूल' पर दिखाया धांसू डांस- यहाँ देखें वीडियो...
Girls Dance Viral News: The girl wreaked havoc wearing a saree, showed a dance on 'Sasural Genda Phool' - watch the video here... Girls Dance Viral News : लड़की ने साड़ी पहनकर ढाया कहर, 'ससुराल गेंदा फूल' पर दिखाया धांसू डांस- यहाँ देखें वीडियो...




Girl Dance Video :
नया भारत डेस्क : कई प्रोफेशनल डांसर के वीडियो भी सोशल मीडिया पर धूम मचाते हैं. अभी डांस से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखेंगे कि लड़की ‘सुसराल गेंदा फूल’ पर शानदार डांस से धमाल मचा रही है. मालूम होता है जैसे वो कोई प्रोफेशनल डांसर है. डांस के साथ-साथ लड़की ने गजब एक्सप्रेशन से भी नेटिजन्स का दिल चुरा रही है. (Girls Dance Viral News)
लड़की ने किया गजब डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की ने हरे रंग की साड़ी पहन रखी है और फिर ‘सुसराल गेंदा फूल’ गाने पर डांस शुरू करना शुरू कर देती है. लड़की ने म्यूजिक शुरू होते ही बीट पकड़ ली. फिर एक से बढ़कर डांस स्टेप्स कर धमाल मचा दिया. लड़की के डांस से जुड़े इस वीडियो को नेटिजन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही उसके एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहे हैं. (Girls Dance Viral News)
इंस्टाग्राम पर देखिए इस वीडियो को-