Magarmach Ka Video: मगरमच्छ शिकार पर नजर पड़ते ही दबोचने वाला था कि तभी पलट गई बाजी और फिर हुआ कुछ ऐसा देखे नजारा उड़ेंगे होश- देखिए वीडियो...
Video of Magarmach: The crocodile was about to catch the prey as soon as it was seen, that's why the bet turned and then something like this happened, you will be shocked to see- watch the video... Magarmach Ka Video: मगरमच्छ शिकार पर नजर पड़ते ही दबोचने वाला था कि तभी पलट गई बाजी और फिर हुआ कुछ ऐसा देखे नजारा उड़ेंगे होश- देखिए वीडियो...




Magarmach Ka Video:
नया भारत डेस्क : अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आज फिर चौंक जाएंगे. वीडियो एक मगरमच्छ से जुड़ा है जो शिकार करने के लिए पानी में उतर गया. मगर अगले सेकंड उसके साथ जो कुछ हुआ यकीन मुश्किल होगा. दरअसल शिकार करने गया मगरमच्छ खुद शिकार हो गया. हिलाकर रख देने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन को खासा पसंद आया है.
यहां देखें मगरमच्छ का वीडियो
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो में देख सकते हैं कि भूखा मगरमच्छ शिकार के लिए पानी में उतर गया. थोड़ी ही देर में उसकी नजर पानी में तैर रहे जगुआर पर पड़ी. इधर मगरमच्छ आसान शिकार समझकर जगुआर के करीब पहुंचा और उसे मुंह दबोचने ही वाला था कि तभी पासा पलट गया.
यहां देखें जगुआर और मगरमच्छ का वीडियो