Dance Ke Beech Death: डांस के बीच अचानक स्टेज पर गिर पड़ा शख्स, लगा उठेगा मगर हो गई मौत- देखें वीडियो...
Dance Ke Beech Death: The person suddenly fell on the stage in the middle of the dance, seemed to get up but died - watch the video... Dance Ke Beech Death: डांस के बीच अचानक स्टेज पर गिर पड़ा शख्स, लगा उठेगा मगर हो गई मौत- देखें वीडियो...




Dance Ke Beech Death:
नया भारत डेस्क : अभी हाल ही में एक ऐसा हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में छाया हुआ है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. वीडियो एक शख्स से जुड़ा है जो स्टेज पर धमाकेदार डांस कर रहा है, मगर वहीं उसकी मौत आ गई. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
डांस के बीच मौत
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि बारात बैंक्वेट हॉल में पहुंच चुकी है. खुशी में दूल्हे के दोस्त स्टेज पर डांस करते हैं. इसमें जींस पैंट पहने शख्स का डांस सबसे ज्यादा देखने लायक है. कुछ सेकंड में वो ऐसे-ऐसे डांस स्टेप कर दिखाता है कि आसपास खड़े लोग भी उसे ही देखने लगते हैं. मगर अगले ही पल ऐसा कुछ हुआ कि किसी ने कल्पना तक ना की होगी.
यहां देखें डांस का वीडियो