Lion Viral News: जंगल की दुनिया से इंसानों की दुनिया में आ पहुंचा खतरनाक शेर, नजारा देख खुद ही हो गया कन्फ्यूज- देखें वीडियो...

Lion Viral News: A dangerous lion came from the world of the jungle to the world of humans, seeing the sight itself became confused – watch the video… Lion Viral News: जंगल की दुनिया से इंसानों की दुनिया में आ पहुंचा खतरनाक शेर, नजारा देख खुद ही हो गया कन्फ्यूज- देखें वीडियो...

Lion Viral News: जंगल की दुनिया से इंसानों की दुनिया में आ पहुंचा खतरनाक शेर, नजारा देख खुद ही हो गया कन्फ्यूज- देखें वीडियो...
Lion Viral News: जंगल की दुनिया से इंसानों की दुनिया में आ पहुंचा खतरनाक शेर, नजारा देख खुद ही हो गया कन्फ्यूज- देखें वीडियो...

Sher Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : शेर की धाक ऐसी होती है कि कोई भी दूसरा जानवर उससे पंगा लेने की कोशिश भी नहीं करता है. नजर पड़ते ही शेर अपने शिकार का काम तमाम कर देता है. मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शेर को एक दूसरी ही दुनिया दिखती है जिसे देखकर वो पूरी तरह से कन्फ्यूज हो जाता है. यहां उसकी राजा वाली इमेज भी बदल जाती है. उसे समझ ही नहीं आता है कि वो कहां आ गया है. दरअसल, शेर शहर के फ्लाइओवर पर चढ़ जाता है और कई गाड़ियों के बीच खुद को फंसा हुआ समझता है. वीडियो वाकई में देखने लायक है. (Lion Viral News)

फ्लाइओवर पर चढ़ा शेर

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शेर जंगल से निकलकर शहर आ जाता है और फिर फ्लाइओवर पर चढ़ जाता है. शेर के आस-पास से तेज गाड़ियां निकल रही होती हैं और वो बेचारा किनारे-किनारे चल रहा होता है. उसे समझ ही नहीं आता कि उसके साथ ये हो क्या रहा है. जैसे वो सड़क की दूसरी ओर जाना चाहता बिल्कुल हक्का-बक्का रह जाता है. क्योंकि गाड़ियों का आना-जाना लगातार जारी रहता है. शेर यहां खुद को दूसरी दुनिया में फंसा हुआ महसूस करता है. दूसरी ओर फ्लाइओवर पर मौजूद लोगों में शेर का खौफ दिखाई दे रहा है. (Lion Viral News)

यहां देखिए वायरल वीडियो-